CraimDindori

महिला ने गांव के ही सुखराम यादव पर गालीगलौंच एवं मारने की धमकी देने लगाए आरोप

सिटी कोतवाली अंतर्गत ग्राम मडियाराश का मामला

डिंडौरी (संतोष सिंह राठौर) विगत 20/9/ 2025 को जानकी बाई के द्वारा सिटी कोतवाली पहुंच शिकायत दर्ज कराई गई है जिसमें उल्लेख किया गया है कि वह खड़ी थी तभी वहां पर सुखराम यादव अपनी मोटरसाइकिल से आया और बोलने लगा कि तेरे ससुर बोगा उर्फ पुहुप सिंह मेरे 10 किलो गांजा चुराया है ऐसा बोलते हुए गंदी-गंदी गाली देते हुए बोलने लगा कि तेरे व तेरे पति और तेरे ससुर को वही गाड दूंगा पुनः 4:00 बजे आया वैसे ही गाली गुप्तार करने लगा जब जानकीबाई अपने पति को फोन लगाने लगी तो वह वहां से भाग गया था तब वहां पर मोहल्ले की उर्मिलाबाई पति गणेश मरावी मुनिया बाई पति सुग्रीव सिंह दोनों मौके पर उपस्थित रही इसी तरह से मोहल्ले के एक और महिला ने भी सुखराम यादव पर गाली गलौज को मारपीट का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है जिसमें दर्शाया गया है कि दयावती यादव पति रज्जू यादव 45 ग्राम मडियारास अपने पति रज्जू यादव के साथ थाना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराए हैं कि दयावती बाई पढ़ी-लिखी नहीं है खेती किसानी का काम करती हैं दिनांक 25.8.2025 की रात्रि 9:00 बजे अपनी लड़की के साथ जिसकी उम्र 15 वर्ष है और अपने पति के साथ गणेश जी देखने गई थी तभी गांव का सुखराम यादव पिता बिगारी यादव निवासी मडियारास बोलने लगा कि तुम अपनी लड़की को मोबाइल रखाती हो तुम्हारी लड़की किस-किस से बात करती है कहते हुए गंदी-गंदी गालियां देते हुए बांस का डंडा उसके सिर में दे मारा जिससे उसके सिर से खून निकलने लगा और उसे जमीन में घसीटने लगा जिससे उसके पैर में चोट हो गया और यह बीच बचाव करने लगी तो उसे जान से मार देने की धमकी देते हुए घर चला गया उनके बीच विचाव उनके पति और बेटी ने भी किया है घटना के वक्त गणेश यादव और सरिता बाई मौजूद रही इस तरह से सुखराम यादव के द्वारा मोहल्ले में लगातार झगड़ा करने से पूरा मोहल्ला परेशान है वार्ड वासियों ने पुलिस प्रशासन से संपूर्ण मामले की निष्पक्ष जांच करते हुए सख्त कार्यवाही किए जाने की मांग की है

इनका कहना है

गणेश जी की आरती में गए थे तब तीनों माता-पिता और बच्ची को सुखराम ने मार दिया और अभी भी कह रहा है की गली घाट में मिलोगे तो जान से मार दूंगा एक लाख जमा कर दिया है 5000 जमा कर दिया हूं 10000 जमा कर दिया हूं थाना प्रभारी मेरा क्या करेंगे खाने में शिकायत किए हैं तो हमारा सुनवाई नहीं है हुआ वह पैसा भर दिया तो हमारा सुनवाई कहां से होगा

दयावती यादव
पीड़ित महिला ग्राम मारियारास

सुखराम घर से आया और घर, बाडी में तलाश करते हुए बोला कि 10 किलो गांजा की चोरी कर ली हो और गाली गलौच करने लगा और जब उसे पकड़ रखे और 112नंबर में फोन लगाया तो फोन नहीं लगा और उसकी पत्नी बोलने लगी की मत बांधो और अब ऐसा नहीं होगा कह कर हाथ जोड़ने लगी अब कुछ नहीं करेगा और वहीं दूसरी ओर सुखराम यादव थाने पहुंच रिपोर्ट कर दिया तब हमारे द्वारा जानकारी लगने पर रिपोर्ट करने थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई जिसकी सुनवाई अब तक नहीं हुई है

जानकीबाई
पीड़ित महिला ग्राम मडियारास

Oplus_131072

इसमें हमें आवेदन प्राप्त हुआ है हमारे स्टाफ के द्वारा जांच कराई जाएगी और जो भी मामले सामने आएगा उस पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी

दुर्गा प्रसाद नगपुरे
सिटी कोतवाली प्रभारी डिंडौरी

Related Articles

Back to top button