CautionDindori

जिले के900 किसानों को उपार्जन हेतु उपलब्ध नहीं पंजीयन केंद्र,फिर कैसे होगा उपार्जन का विक्रय

सरहरी कुकर्रामठ हर्रा सुनपुरी लेंम्पस में नहीं पंजीयन की सुविधा

जिले के चार लेंम्पस में 28 पंचायत 60 गांव जिसमें लगभग 900 किसान हैं दर्ज

डिंडौरी( संतोष सिंह राठौर) वैसे तो जिले में इस वर्ष भारी बारिश से किसान चिंतित है कहीं बारिस में उनकी फसल तो खराब ना हो जाए,ऐसे में स्थानीय स्तर पर पंजीयन ना होना भी किसी समस्या से काम नहीं है आपको बता दें कि प्रशासन के निर्देशानुसार जिले के चार लेंम्पस में पंजीयन पर रोक लगा दी गई है जिसमें लेंम्पस सरहरी में छह पंचायत सम्मिलित हैं जिनमें लगभग 12 गांव सिमरिया, बिछिया, सरहरी, महावीर टोला, कूंडा,बल्लारपुर, मडियारास, डांड बिछिया,कोहका, कनईसांगवा, चटुआ, मेंडवाटोला आदि हैं जिसमें 2500 किसानों के द्वारा पंजीयन कराया जाता रहा है इसी तरह लेम्पस में भी 9 पंचायत में 19 ग्राम है जिसमें 2500 किसानों के द्वारा पंजीयन कराया जाता है रहा है पर अब वह सभी किसानों की चिंता बढ़ी हुई है कि पंजियन 15 सितंबर से चालू है पर लगभग 15 दिन बीत जाने के बाद भी उनके लेंम्पस में पंजीयन प्रारंभ भी नहीं नहीं हो पाया है इसी तरह लेंम्पस हर्रा में 6 पंचायत के 14 ग्रामों के 2000 किसानों के द्वारा पंजीयन कराया जाता रहा है पर देखने में यह आ रहा है कि वहां पर पंजीयन नहीं हो रहा है जिससे किसानों की चिंता बढ़ी हुई है कि आखिर वह अपना उपार्जन शासन की समर्थन मूल्य पर कैसे दे पाएंगे यही हाल लेंम्पस सुनपुरी में भी सामने आया है जहां सात पंचायत के 14 गांव में 2400 किसानों के द्वारा पंजीयन करा शासन के समर्थन मूल्य पर उपार्जन बेचा जाता था पर आज भी लेंम्पस में उपार्जन वर्ष 2025- 26 के लिए पंजीयन प्रारंभ नहीं हो सका है जिससे स्थानीय किसानों समेत अन्य ग्रामों के ग्रामीण लेंम्पस कार्यालय के चक्कर लगाने मजबूर हैं आखिर कैसे जिले भर के 60 ग्रामों के ग्रामीण अपने उपार्जन का पंजीयन कराएं और कहां अपना उपार्जन बेचे उनके सामने एक बड़ी चुनौती बनकर सामने खड़ी है।

आखिर कैसे हो उपार्जन विक्रय के लिए पंजियन

स्थानीय ग्रामीणों ने जब केंम्पस में पंजीयन का कार्य हो ही नहीं रहा है तो वे पंजीयन कहां कराएंआखिर कब पंजीयन का कार्य शुरू होगा, होगा या नहीं यह सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है क्योंकि शासन के द्वारा जारी निर्देश में लेंम्पस का नाम लिस्ट से बाहर है ऐसे में चिंता बनी हुई है कि आखिर पंजीयन कराएं तो कहां करायें।

इनका कहना है

 

oplus_131074

जिले में 27पंजीयन केंद्र बनाए गए है पिछले वर्ष 20पंजीयन केंद्र बनाए गए थे, इस वर्ष 7और पंजीयन केंद्र बनाए गए हैं पंजीयन का कार्य चालू हैं, जैसा की आपने बतलाया है की चार पंजीयन केंद्र चालू नहीं है देखवालेता लेता हूँ की किस कारण से चालू नहीं है सरहरी, छाटा और सुनपुरी में पंजीयन केंद्र चालू कर दिए गए है और में दिखवा लेता हूँ कल से ही चालू करा दिया जाएगा।

जिला खाद्य शाखा डिंडौरी

हर वर्ष यहां धान खरीदी होता था इस साल पंजीयन नहीं हो रहा है हर साल बड़ी मुश्किल से चालू होता है,हर वर्ष पंजीयन में लेट होता है जिससे पंजीयन कराने लड़ाई झगड़ा करने लगते हैं पंजीयन 15सितम्बर से चालू हो गया है 20 दिन हो चुके है अब तक पंजीयन चालू नहीं हुआ है।

जगत राम ठाकुर
किसान कुकर्रामठ

लेम्पस कुकर्रामठ का नाम पंजीयन के लिए हर वर्ष छूट जाता है इस वर्ष भी छूट गया है

तान सिंह

किसान बुडरूखी

15 सितम्बर से पंजीयन शासन स्तर से चालू है पर कुकर्रामठ और छांटा केन्द्र चालू नहीं है विगत कई बर्षो से खरीदी करते चले आ रहे हैं। मेरे द्वारा संबंधित विभाग को आवेदन पत्र भी दिया गया है अभी भी पंजीयन करक्रमांक प्राप्त नहीं हो पाया है।

नारायण सिंह ठाकुर

प्रबंधक लेम्पस कुकर्रामठ

Related Articles

Back to top button