
नवरात्रि में दूर-दूर से मां के दर्शन करने जगदंबा टेकरी पहुंचते हैं श्रद्धालु
डिंडौरी( संतोष सिंह राठौर) वैसे तो ग्राम पंचायत में चल रहे कार्य एवं उनके द्वारा कराए गए कार्य और उनकी लागत राशि आपस में मेल नहीं खाती है या यूं कहे की लागत राशि के हिसाब से ग्राम पंचायत में कार्य हो पाना ही संभव नहीं है यह हम नहीं कह रही बल्कि ग्राम पंचायत में किए गए कार्य एवं उनकी लागत राशि को देखकर आप स्वतः ही समझ जाएंगे पर जिस रोड पर करोड़ों खर्च हो जाए और वह रोड चलने लायक ही ना हो तो उस पर क्या कहेंगे, यह तो वही बात हो गई”जैसे अंधे को आइना” दिखाना अगर किसी अंधे को आईना दिखाया जाए तो क्या फायदा होगा जबकि अंधा देख ही ना सके इसी तरह रोड पर कार्य कराए जाने करोड़ों खर्च कर दिए गए होऔर जब रोड चलने लायक ही ना हो तो क्या फायदा।ऐसा ही मामला ग्राम पंचायत सिमरिया का सामने आया है जहां खेरवा टोला सिमरिया से जगदंबा टेकरी तक रोड बनाया गया है जिस पर समय-समय में कार्य भी कराया जाता है जिसमें लगभग करोड़ों खर्च हो गए पर आज भी देखा जाए तो रोड पर गाड़ी जाना तो दूर पैदल चलना भी दूभर है जिसे स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है ग्रामीणों का कहना है कि अगर रोड पर तरीके से कार्य करा दिया जाता तो बार-बार कार्य कराया जाना नहीं होता और इस तरह की समस्या भी नहीं होती रोड पर कार्य करते हुए पहाड़ी से पानी निकासी की व्यवस्था नहीं की जाती जिससे रोड में डाली गई मिट्टी मुरूम बह जाती है जिससे जगह-जगह गड्डे हो जाते हैं और रोड पर बोल्डर ही बोल्डर दिखाई पड़ते हैं जिससे वहां आना जाना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल होता है।
रोड पर कार्य तो कराते हैं पर नाली का नहीं किया जाता निर्माण

ग्रामीणों ने आरोप लगाए हैं कि ग्राम पंचायत के द्वारा जगदंबा टेकरी रोड पर कार्य तो कराया जाता है पर पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं की जाती है जिससे रोड में डाली गई मिट्टी मुरूम बह जाती है जिसका परिणाम यह होता है कि रोड में जगह-जगह गड्डा एवं बोल्डर ही बोल्डर दिखाई पड़ते हैं।
नवरात्रि में दूरदराज से पहुंचते हैं श्रद्धालु
ग्रामीणों ने जानकारी में बतलाया है कि ग्राम सिमरिया में आस्था का केंद्र जगदंबा टेकरी है जहां माताजी के दर्शन के लिए ग्रामवासी तो आते ही हैं साथ ही दूरदराज से भी श्रद्धालु दर्शनार्थ आते हैं पर रोड सही न होने के कारण उनको लगभग डेढ़ किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है जिससे श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
ग्रामीणों ने सिमरिया से जगदंबा टेकरी तक मेन रोड या सीसी रोड बनाए जाने की मांग की है ताकि श्रद्धालुओं को आवागमन में होने वाली सुविधा से निजात मिल सके।
इनका कहना है
रोड में करोड़ों रुपए खर्च हो चुके हैं पर आज भी रोड चलने लायक नहीं है क्योंकि रोड पर कार्य कराते हुए मुरूम तो डाले जाते हैं पर नाली नहीं बनाया जाता है जिससे रोड में पानी आने से रोड में डाले गए मिट्टी मुरूम बह जाते हैं जिससे जस की तस अव्यवस्था हो जाती है
अशोक सरैया
जागरूक ग्रामीण ग्राम पंचायत सिमरिया
रोड पर कार्य कराया जाना आवश्यक है ताकि नवरात्रि में जगदंबा टेकरी आने- जाने वाले श्रद्धालुओं को समस्या ना हो क्योंकि ग्राम से ही नहीं बल्कि दूरदराज से भी माताजी के दर्शन करने श्रद्धालु पहुंचते हैं
राधेश्याम दर्शनिया
वार्ड मेंबर ग्राम पंचायत सिमरिया