
विकासखंड बजाग अंतर्गत विक्रमपुर से भदरा टोला रोड का मामला
डिंडौरी( संतोष सिंह राठौर) वैसे तो शासन के द्वारा हर वर्ग को आगे लाने एवं हर गांव को सड़क से जोड़ने अनेक योजनाएं संचालित किये जा रहे हैं पर देखने में यह आ रहा है कि जिम्मेदार अधिकारियों की नाकामी के चलते वह महत्वपूर्ण योजनाएं सिर्फ कागजों में ही सिमट कर रह जाती है और धरातल पर शून्य ही रह जाता है उनमें से एक योजना है जनमन योजना जिसके अंतर्गत बैगा भारिया समाज को प्रमुखता से आवास एवं उनके मोहल्ले एवं गांव तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत सड़क बनाया जा रहा है पर देखने में यह आ रहा है ना ही प्रधानमंत्री आवास प्रमुखता से बनाए जा रहे हैं और ना ही सड़क यह सब उन अधिकारियों के लापरवाही से होता है जिन्हें इन कार्यों की मॉनिटरिंग करने की जिम्मेदारी दी गई है यही कारण है शासन की महत्वपूर्ण योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती नजर आ रही है ऐसा ही मामला बजाग विकासखंड अंतर्गत ग्राम विक्रमपुर से भदरा टोला रोड का सामने आया है जहां जनमन योजना अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का रोड बनाया गया है जहां इस कदर डामरीकरण कराया गया है जिसकी अन्य रोड से तुलना करें तो 10 साल बाद अन्य रोड की जो स्थिति है ऐसी स्थिति अभी 4 माह पहले बने रोड की है ऐसे ही विक्रमपुर में बस्ती के अंदर सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है जहां आपको बता दें कि ऐसे ही जैसे पहले रोड था ऐसे में ही सीसी किया जा रहा है जबकि नियमानुसार अर्थ वर्क फिर जी एस बी तत्पश्चात गिट्टी डालने के साथ रोलर से दवाए जाने के बाद ही सीसी किया जाना होता है जिसे भी मौके पर स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है वही जब संबंधित इंजीनियर से इस मामले पर बात किया जाता है तो उनके द्वारा कहा जाता है कि 4 माह पहले कंपैक्ट क्लियर कर लिया गया था अब जहां-जहां पानी भराव है वहां वहां सुधार करते हुई सीसी किया जा रहा है वही जब प्लेट वाइब्रेट चलाए जाने की बात के बारे में पूछने पर कहां जा रहा है कि दो वाइब्रेट चल रहे हैं और इसी तरह डामरीकरण के बारे में पूछने पर कहा जाता है कि उसका भुगतान ही नहीं हुआ उनके द्वारा सुधार कार्य कराते हुए पुनः कार्य कराया जाएगा इस तरह से जब जिम्मेदार अधिकारी अपने कार्यों के प्रति संवेदनशील रहेंगे तो निश्चित ही विकास की उम्मीद करना व्यर्थ है।
इनका कहना है
4 माह पहले कंपैक्ट क्लियर कर छोड़ दिया गया था, अब जहां-जहां गड़बड़ है वहां -वहां सुधार कर सीसी किया जा रहा है रही बात वाइब्रेट की तो दो वाइब्रेट लगे हैं, एक ठसाई करने वाला तो दूसरा प्लेट वाइब्रेट बराबर करने के लिए और डामरीकरण की बात है तो उसका भुगतान नहीं किया गया है उनके द्वारा सुधार कार्य करते हुए पुनः कार्य कराया जाएगा।

संजय वर्मा
सब इंजीनियर पी एम जी एस वाय
2 महीना पहले दवा के छोड़ दिया गया था इसमें बी टी हो चुकी है सीसी हो रहा है गांव वालों का कहना था घर डाउन में है तो इसकी 30 सेंटीमीटर की कटिंग होने के बाद 15 सेंटीमीटर की जीएसबी 20 सेमी का सीसी किया जा रहा है हाईवे बगैरा गिट्टी एवं रेट लेकर आती है तो थोड़ा दब जाता है जिस कारण से 15 15 मी करके सीसी कराया जा रहा है पहले 15 मी सुधार कराया जाता है तत्पश्चात सीसी कराया जाता है रही सवाल मेन रोड की, तो पहले पावर प्लांट में आग लग गई थी तो सील कोड की ऊपरी परत जल गई थी अभी उसे फिर मेंटेन करेंगे ठेकेदार राधे कृष्णा इंटरप्राइजेज ग्वालियर से हैं रोड की लागत 1 करोड़ और कुछ है
संजय तिवारी
साइड इंचार्ज
कृष्णा एंटरप्राइजेज ग्वालियर