DindoriEagriculter

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई डीएलसीसी की बैठक

कृषि में वृद्धि हेतु किसानों को केसीसी ऋण प्रदाय की कार्यवाही की जाए-जे पी यादव

डिंडौरी( संतोष सिंह राठौर) -:कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में डीएलसीसी की बैठक अपर कलेक्टर जे.पी. यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विभागवार योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। उन्होंने निर्देश दिए कि बैंक अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करें।अपर कलेक्टर श्री यादव ने कहा कि कृषि में वृद्धि हेतु किसानों को केसीसी ऋण प्रदाय की कार्यवाही की जाए, जिससे उन्नत कृषि, कृषि उपकरण, खाद एवं बीज उपलब्ध कराकर किसानों की वार्षिक आय बढ़ाई जा सके। ग्रामीण बैंकों की समीक्षा करते हुए उन्होंने उनके वार्षिक लक्ष्य उपलब्धि एवं प्राप्त बजट में कमी पर चिंता व्यक्त की और उच्चाधिकारियों को पत्र जारी करने के निर्देश एलडीएम को दिए।बैठक में एनआरएलएम, एनयूएलएम, पीएमईजीपी, एमयूकेवाई, संत रविदास स्वरोजगार योजना, भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना, बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना, टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना तथा पशुपालन एवं मत्स्य पालन के तहत केसीसी की प्रगति पर भी चर्चा हुई। इस अवसर पर एलडीएम डिंडौरी रवि शंकर सहित बैंक मैनेजर्स एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button