CautionDindori

कन्या हाई स्कूल भवन हुआ जर्जर नहीं हुआ नवीन भवन का निर्माण

दो अतिरिक्त कक्ष में कक्षा लगाने मजबूर फिर कैसे हो शिक्षक का कार्य विकासखंड डिंडोरी अंतर्गत शासकीय कन्या हाई स्कूल विक्रमपुर का मामला

डिंडौरी संतोष सिंह राठौर:  डिंडौरी विकासखंड के शासकीय कन्या हाई स्कूल भवन इस कदर जर्जर हो गया है की उस भवन में अध्यापन कार्य तो दूर भवन के अंदर जाने में भी डर लगता है की कही छत का मलबा उनके ऊपर ना गिर जाए, जिससे दो छोटे-छोटे अतिरिक्त कक्ष में ही कक्षा लगाने मजबूर हैं फिर चाहे वहां छात्रों को बैठते बने या ना बने इस तरह से शासकीय कन्या हाई स्कूल में अध्यनरत छात्रों का अध्यापन का प्रभावित हो रहा है ऐसा नहीं है कि नवीन भवन निर्माण के लिए कोई पहल या कहीं कोई जानकारी नहीं दिया गया बल्कि ग्राम पंचायत से लेकर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास एवं कलेक्टर महोदय तक पत्र के माध्यम से एवं मीडिया के माध्यम से जानकारी दी गई और मौके पर भी स्थल निरीक्षण किया गया पर आज तक भवन निर्माण कार्य कराए जाने की ओर कोई पहल नहीं किया गया

आखिर कब होगा कन्या हाई स्कूल भवन का निर्माण

ग्रामीण एवं शिक्षक गणों के द्वारा जानकारी में बतलाया गया है कि शासकीय कन्या हाई स्कूल भवन पूर्णत:जर्जर हो गया है जिसे स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है जहां पढ़ना तो दूर छत के नीचे जाने में भी डर लगता है अब सवाल यह उठता है कि जब उक्त भवन का निरीक्षण भी कर लिया गया और जांच रिपोर्ट भी तैयार कर लिए गए तो अब तक भवन निर्माण के लिए कोई कार्यवाही क्यों नहीं की गई आखिर कब कन्या हाई स्कूल विक्रमपुर का निर्माण कराया जाएगा।

दो छोटे-छोटे अतिरिक्त कक्ष में संचालित करने मजबूर नवी एवं दसवीं की कक्षाएं

वही ग्रामीणों का कहना है कि दो छोटी-छोटी अतिरिक्त कक्षाओं में दो कक्षा 9वीं एवं 10वीं संचालित है जहां दोनों कक्षाओं की छात्राएं अध्ययन कार्य करने मजबूर है आखिर कैसे सवरेगी इन छात्रों का भविष्य जहां अध्यापन कार्य करने के लिए उनके बैठने तक की पर्याप्त सुविधा नहीं है

इनका कहना है
दो कक्षाएं हैं जो छोटे-छोटे अतिरिक्त कक्ष में संचालित है जहां छात्राओं को बैठने एवं अध्ययन करने में भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है हाई स्कूल भवन पूर्णत: जर्जर हो चुका है नवीन भवन का निर्माण के लिए पंचायत से लेकर सहायक आयुक्त तक जानकारी भेज दी गई है नवीन भवन का निर्माण कराया जाए ताकि छात्राओं के अध्यापन कार्य में होने वाली समस्या से निजात मिल सके और छात्राएं अच्छे से अध्ययन कर सकें

मनोरमा मरावी
प्रभारी प्राचार्य एवं संकुल प्राचार्य
शासकीय कन्या हाई स्कूल विक्रमपुर

स्कूल भवन पूर्णतया जर्जर है बिल्डिंग का निर्माण कराए जाए ता की बच्चों का भविष्य सवर सके शासन एवं प्रशासन से आग्रह की शासकीय कन्या हाई स्कूल भवन का निर्माण कराया जाए

रामनारायण धुर्वे
सरपंच ग्राम पंचायत विक्रमपुर

Related Articles

Back to top button