CautionDindori

यातायात डिंडौरी सड़क दुर्घटना रोकने लगातार प्रयासरत, संस्थानों में जा कर रहे जागरूक

डाइट कार्यालय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर यातायात नियमों की शिक्षकों को दी जानकारी

शिक्षकों से छात्र-छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी देने सप्ताह में एक क्लास लगाने की अपील

डिंडौरी (संतोष सिंह राठौर) डिंडौरी में देश का भविष्य कहे जाने वाले युवा वर्ग को सडक दुर्घटनाओं से सुरक्षित रखने के लिये यातायात पुलिस डिण्डौरी द्वारा अनूठी पहल की जा रही है इसी क्रम में जिले के समस्त विद्यालयों के लगभग 200 शिक्षको को रहंगी स्थित डाईट कार्यालय में यातायात संबंधी प्रशिक्षण प्रदाय किया गया । प्रशिक्षण में पम्पलेट वितरण कर एवं प्रोजेक्टर के माध्यम से उपस्थित शिक्षकों को यातायात के चिन्हों, सडक किनारे लगने वाले सूचनात्मक एवं आदेशात्मक साईन बोर्डो के बारे में बारीकी से समझाया गया । थाना प्रभारी यातायात सुभाष उईके द्वारा सडक दुर्घटना होने पर पीडित पक्ष की सहायता के लिये शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं जैसे राहवीर योजना, हिट एण्ड रन योजना, कैश लैस ट्रीटमेंट योजना इत्यादि के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गयी । शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को यातायात संबंधी शिक्षा प्रदाय कराना है । यातायात प्रभारी द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले शिक्षकों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने-अपने विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को यातायात संबंधी जानकारी प्रदाय करने के लिये माह में कम से कम एक बार यातायात संबंधी विषय पर आवश्यक रूप से क्लास आयोजित करें । ताकि आने वाले पीढी को सडक दुर्घटना से बचाया जा सकें । दरअसल डिण्डौरी पुलिस द्वारा सडक दुर्घटनाओं एवं उनमें होने वाली जनहानी को कम करने के लिये पुलिस अधीक्षक डिण्डौरी वाहनी सिंह के निर्देशन में दिनांक 08.09.2025 से 22.09.2025 तक विशेष यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । जिसमें प्रतिदिन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर समाज के हर वर्ग को यातायात के नियमों का पालन करने के लिये जागरूक किया जा रहा है । वहीं दूसरी ओर यातायात के नियमों का उल्लंघन कर स्वयं एवं दूसरो की जान को जोखिम में डालने वाले लापरवाह वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की जा रही है । कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी यातायात सुभाष उईके, सूबेदार अभिनव राय, आर. कमलेश कुमार, नेहरू युवा केन्द्र से आर.पी. कुशवाहा दीप भान सिंह राजपूत, महेंद्र सिंह, उदय,राहुल शुक्ला ,दिनेश नामदेव, पवन साहू ,श्याम सिंह ठाकुर अकाउंट ऑफिसर डाइट,
एवं सिमिक्स प्रशिक्षण लेने आए समस्त 7 विकासखंड के शिक्षकों सहित लगभग 180 लोगों ने प्रशिक्षण लिया सभी ने “सुरक्षित यातायात- सुरक्षित डिण्डौरी” की तर्ज पर डिण्डौरी को सडक दुर्घटना मुक्त बनाने की शपथ ली ।

Related Articles

Back to top button