DindoriTech

निराकृत प्रकरणों में पक्षकारों को फलदार पौधे किए गए वितरित

व्यवहार न्यायालय शहपुरा में वर्ष की तीसरी नेशनल लोक अदालत संपन्न

डिंडौरी (संतोष सिंह राठौर)मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार तथा माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डिण्डौरी के मार्गदर्शन में व्यवहार न्यायालय शहपुरा में वर्ष की तीसरी नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ कर्नल सिंह श्याम अतिरिक्त व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड/अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति शहपुरा के द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलित एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। शुभारंभ के दौरान दिलीप पाटिल व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खंड, दयाराम साहू अध्यक्ष अधिवक्ता संघ शहपुरा सहित अन्य अधिवक्तागण तथा समस्त न्यायालयीन कर्मचारीगण सहित विभिन्न बैंको के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
व्यवहार न्यायालय शहपुरा हेतु गठित 02 खण्डपीठों में 38 आपराधिक प्रकरण, 9 भरण-पोषण, 1-1 सिविल तथा धारा 138 एन.आई. एक्ट के लंबित प्रकरणों का आपसी सुलह एवं समझौते के आधार पर निराकरण किया गया। निराकृत प्रकरणों में पक्षकारों को फलदार पौधे वितरित कराये गये। निराकृत प्रकरणों में पक्षकार अपने विवादों का आपसी सुलह एवं समझाईश के आधार पर निराकरण कराकर खुशी-खुशी अपने घर वापस गये।

Related Articles

Back to top button