
डिंडौरी(संतोष सिंह राठौर)- : कलेक्टर नेहा मारव्या के मार्गदर्शन में खेल मंत्रालय के निर्देशन में खेल और युवा कल्याण विभाग के द्वारा 29 अगस्त राष्ट्रीय खेल दिवस पखवाड़ा पर आज 30 अगस्त को मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर चंद्रविजय महाविद्यालय खेल मैदान में मार्शल आर्ट एवं वॉलीवाल खेल प्रतियोगिता का अयोजन किया गया मुख्य अतिथि के रूप में अपर कलेक्टर जे.पी.यादव, आमिर खान क्रीड़ा अधिकारी महाविद्यालय, जनसंपर्क अधिकारी उपस्थित रहे।

वॉलीवाल प्रतियोगिता के शुभांरभ में अपर कलेक्टर ने हाथ मिलाकर परिचय लिया और मैच का शुभांरभ किया। अंत में मुख्य अतिथि के द्वारा प्रथम विजेता वॉलीवाल टीम सीनियर आदीवासी छात्रावास, द्वितीय चंद्रविजय महाविद्यालय को शील्ड मेडल देकर सम्मानित किया। और अंत में मुख्य अतिथि के द्वारा खिलाडियों को जिले का नाम रोशन करते हुए आगे बढने की शुभकामनाए दी। चेतराम अहिरवार वॉलीवाल प्रतियोगिता निर्णयाक के रूप में भूमिका निभाते हुए प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न कराई। साथ ही प्रातः 9 बजे मनीषा बैरागी द्वारा मार्शल आर्ट की प्रेक्टिस करायी गयी।
प्रतियोगिता के दौरान कुमारी आरती सोंधिया, संतोषी यादव, सुनीता धुर्वे, लक्ष्मी बनावल, एवं अन्य सीनियर खिलाडी कर्मचारी उपस्थित रहे।