DindoriProblem

डिंडौरी से शहपुरा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक ने जनसुनवाई में पहुंच कलेक्टर की कार्यप्रणाली पर उठाई सवाल

जनसुनवाई को बताया दिखावा, जनता की समस्या का समाधान नहीं करने लगाए आरोप

जिला मुख्यालय में संचालित जनसुनवाई का मामला

डिंडौरी (संतोष सिंह राठौर )जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट में आये ग्रामीण अंचलों से आए ग्रामीण जनसुनवाई से असंतुष्ट होकर विधायक जी से न्याय दिलाने गुहार लगाई तो डिंडौरी जिले के विधानसभा क्षेत्र शहपुरा विधायक भाजपा ओमप्रकाश धुर्वे विगत दिन फिर जनसुनवाई में कलेक्टर की कार्यप्रणाली को लेकर भड़क उठे विधायक धुर्वे ने मीडिया को जानकारी में बतालाए की डिंडौरी में जनसुनवाई का आयोजन तो किया जा रहा है पर जनता के समस्या की सुनवाई नहीं हो रही ग्रामीण क्षेत्र से आ रहे लोग परेशान हो रहे है अब मुझे भी बर्दास्त नहीं हो रहा है. डिंडौरी के बजाग विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत गीधा के सेंकड़ो की संख्या में महिलाए दूसरी बार मंगलवार को जनसुनवाई में अपने पंचायत की शिकायत लेकर पहुंची हैं जहाँ उनकी शिकायत का समाधान नहीं हो रहा था और विधायक धुर्वे को फोन से बुला कर उन्हें पूरी समस्या सुनाई. गीधा पंचायत के पंच सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी लाये जिन्हैं एसडीएम को सौपा और मजदूरी भुगतान न होने पर जिला पंचायत सी ई ओ को शिकायत पत्र सौंपे चूकि आज हरतालिका व्रत है और महिलाओ की मजदूरी भुगतान नहीं होने से सब महिलाए भुगतान के लिए जिला पंचायत में धरने में बैठ गईं थी जिन्हे विधायक धुर्वे ने समझाया और उन्हें पूजा पाठ के लिए राशि दी तब जाकर महिलाएं मानी, इसके पहले भी जनसुनवाई में लोगो की समस्या का समाधान नहीं हो रहा था तब भी भाजपा विधायक ने कलेक्टर को आड़े हाथो लिया था. विधायक धुर्वे का कहना है की हमारी सरकार अच्छा कार्य कर रही है लेकिन जिला कलेक्टर सुनवाई ही नहीं कर रही है.

इनका कहना है
कलेक्टर जनसुनवाई करने केवल दिखावा कर रही है जिसका वजह है की ग्रामीणों का बार बार फोन आ रहा था तो हमें आना पड़ा देखने में ये आ रहा है की ग्रामपंचायत गीधा एवं किवाड़ से ग्रामवासी एवं पंच आए हुए है गीधा की महिलाए मजदूरी भुगतान नहीं होने से परेशान होकर दो सप्ताह से आरहे हैं तो वहीं किवाड़ के पंच बहुमत के साथ अविश्वास प्रस्ताव लाने दो सप्ताह से परेशान हैं पर इन सब की समस्या का समाधान नहीं निकल पा रहा है, शिकायत पत्र को रजिस्टर में दर्ज भी नहीं किया जा रहा है ऐसा नहीं चलेगा इसमें सुधार लाया जाना आवश्यक है
ओमप्रकाश धुर्वे
विधायक शहपुरा
हमें ग्रामपंचायत में किए हुए कार्य का मजदूरी भुगतान नहीं हो रहा है आज तीज व्रत है और हम जनसुनवाई में आए है आज हम बिना मजदूरी भुगतान नहीं जाना चाहते थे पर हमारे समस्या सुन विधायक जी जो की शहपुरा से है पर तीज त्योहार मनाने पांच हजार रुपए दिए जिससे हमें प्रश्ननता हुई और हम ऐसे ही विधायक चाहते है जो जनता की समस्या सुने और उनके साथ समस्या में खड़े होकर साथ दें।
राजकुमारी कुशराम
वार्ड पंच ग्राम पंचायत गीधा

Related Articles

Back to top button