Dindori

कलेक्टर भदौरिया बनीं मानवता की मिसाल, एम्बुलेंस का नहीं किया इंतजार

सड़क दुर्घटना में घायलों को प्रशासनिक वाहन से पहुंचाया अस्पताल

डिंडौरी(संतोष सिंह राठौर)-जबलपुर मुख्य मार्ग पर ग्राम अमेरा के पास आज एक सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल और मुजाहिद ट्रेव्हर्ल्स बस की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी दौरान कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया शहपुरा के दौरे पर जा रही थीं। रास्ते में जब उन्होंने देखा कि दो युवक सड़क पर घायल अवस्था में तड़प रहे हैं, तो उन्होंने तुरंत वाहन रुकवाया और घटना की गंभीरता को समझते हुए एंबुलेंस का इंतजार किए बिना अपने शासकीय वाहन से दोनों घायलों को अस्पताल भेजा एवं स्वयं अस्पताल पहुंचकर जल्द से जल्द इलाज प्रारंभ करने के लिए डॉक्टर को निर्देश दिए। जानकारी में पता चला की इलाज के दौरान एक युवक की मृत्यु हो गई है और एक युवक का इलाज अभी जारी है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार घायलों की पहचान भगत सिंह उइके (23 वर्ष) एवं भंगू सिंह धुर्वे (22 वर्ष) के रूप में हुई है, जो अमेरा से मालपुर की ओर जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।
कलेक्टर श्रीमती भदौरिया के इस त्वरित मानवीय कदम की ग्रामीणों ने सराहना करते हुए कहा कि यह घटना प्रशासनिक संवेदनशीलता और मानवीयता का उदाहरण प्रस्तुत करती है। इस दौरान एसडीएम शहपुरा ऐश्वर्य वर्मा, पीडब्ल्यूडी, जनसंपर्क अधिकारी एवं अन्य ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button