
जनपद पंचायत मेंहदवानी अंतर्गत ग्राम पंचायत राघोपुर का मामला
डिंडौरी (संतोष सिंह राठौर) जिले भर में लगातार निर्माण कार्य में लापरवाही के मामले आए दिन सामने आते ही रहते हैं फिर चाहे भवन निर्माण के मामले हो, शौचालय निर्माण के मामले हो या फिर सीसी रोड निर्माण किए जाने के मामले हो पर जिम्मेदारी एवं जनप्रतिनिधियों की मिली भगत से इस कदर भ्रष्टाचार किया जाता है की, जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पढ़ रहा है ऐसा ही मामला जनपद पंचायत में मेंहदवानी अंतर्गत ग्राम पंचायत राघोपुर के ग्राम आमा टोला का सामने आया है जहां 4.95 लाख की लागत से मेनरोड से जामुन के पेड़ मरकाम के खेत तक 140 मीटर लम्बी सीसी रोड का निर्माण कराया गया है जिसमें बोल्डर के ऊपर से सीसी कर दिया गया है वहीं ग्रामीणों का कहना है सरपंच स्वयं खड़े होकर बोल्डर के ऊपर सीसी रोड के लिए ढलाई का कार्य कराए हैं जिसे स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है ग्रामीणों ने सरपंच पर सीसी सड़क गुणवत्ता हीन निर्माण कराए जाने के आरोप लगाए हैं ग्रामीणों ने जानकारी में बतलाएं है की सीसी रोड का निर्माण कार्य बड़े जद्दोजहद के बाद हो पाया है ऐसे में गुणवत्ताहीन कार्य किए जाने के कारण यह होगा कि,सीसी सड़क समय से पूर्व ही क्षतिग्रस्त हो जाएगा ऐसे में ग्रामीणों को आवाजाही में समस्या होगी।
बड़े-बड़े बोल्डर के ऊपर से कर दी गई सीसी रोड की ढलाई

ग्रामीणों का आरोप है कि आमा टोला में रोड से जामुन के पेड़ मरकाम के खेत तक सीसी रोड का निर्माण कार्य कराया गया है जहां बड़े-बड़े बोल्डर के ऊपर से ही सीसी रोड की ढलाई करा दी गई है जिससे सीसी रोड का समय से पूर्व ही टूटने की संभावना बनी हुई है जो की ग्राम विकास में क्षति है अगर गुणवत्तापूर्ण सीसी रोड बनाया जाता तो रोड अपने समय सीमा तक चल सकता था।
4.95 लाख से कराया गया सीसी रोड का निर्माण
ग्रामीणों ने आरोप लगाए हैं कि आमा टोला में ऐसे सीसी रोड का निर्माण कराया गया है जो की अपने निर्माण पर खुद सवाल खड़े कर रहे हैं जबकि सीसी रोड का निर्माण 4.95 लाख की लागत से लगभग 140 मीटर की लंबाई का कराया गया है जब शासन की राशि का इतनी मात्रा में खर्च किया गया है और कार्य भी गुणवत्तापूर्ण नहीं किया गया तो ऐसे में शासन की राशि का दुरुपयोग ही कहा जा सकता है जबकि शासन के द्वारा ग्राम विकास के लिए राशि प्रदान किए जाते हैं।
इनका कहना है
सीसी रोड निर्माण में फोल्डर का उपयोग नहीं किया गया है अगर लोगों के द्वारा बोला जा रहा है कि बोल्ड डाला गया है तो उनको सामने खड़ा कर जांच किया जाना चाहिए रोड को खोद कर देख लिया जाए 1 मी का नुकसान भी हो जाए तो कोई बात नहीं हम फिर दोबारा बना देंगे।
सरपंच ग्राम पंचायत राघोपुर
जामुन के किनारे से मेन रोड तक बोल्डर के ऊपर से सीसी कर दिया गया है सरपंच स्वयं ही खड़े होकर बोल्डर डलवाया है जब बड़े-बड़े अधिकारी कुछ नहीं बोल पाए तो हम जैसे छोटे लोगों का कौन सुनेगा।
चमरा सिंह मार्को
ग्रामीण आमाटोला ग्राम पंचायत राघोपुर