
डिंडौरी(संतोष सिंह राठौर) -:बजाग क्षेत्र के छोटे तबके के किसानों को शासन की विभिन्न योजनाओं से जोड़ने हेतु एसडीएम रामबाबू देवांगन के नेतृत्व में ‘कृषक भाईचारा अभियान, के रूप में एक अनूठी पहल’ प्रारंभ की गई है। कलेक्टर नेहा मारव्या के मार्गदर्शन में चल रहे इस अभियान का उद्देश्य किसानों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है।इसमें राजस्व, कृषि, पंचायत, पशुपालन, महिला एवं बाल विकास सहित विभिन्न विभागों की टीमें गांव-गांव पहुंचकर संयुक्त कृषक एवं आमजन संवाद शिविर आयोजित कर रही हैं। अब तक 132 ग्रामों में टीम पहुंच चुकी है। आज अभियान अंतर्गत बघरेली खुर्द, सुंहादादर सहित अन्य ग्रामों में पहुंचकर टीम के द्वारा किसानों को योजनाओं की जानकारी दी गई।