DindoriTech

नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु प्री-सीटिंग बैठक संपन्न

डिंडौरी(संतोष सिंह राठौर) -: मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशन एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शशिकान्ता वैश्य की अध्यक्षता में आगामी 13 सितंबर 2025 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत की तैयारियों को लेकर आज 12 सितंबर 2025 को जिला न्यायालय परिसर के सभाकक्ष में प्री-सीटिंग बैठक आयोजित की गई।बैठक में प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण हेतु समस्त न्यायाधीशगण को निर्देशित किया गया। साथ ही लोक अदालत के आयोजन की व्यवस्थाओं एवं तैयारियों का जायजा लिया गया तथा सफल आयोजन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
आयोजित बैठक में तृतीय जिला न्यायाधीश कमलेश सोनी, द्वितीय जिला न्यायाधीश एवं नेशनल लोक अदालत नोडल अधिकारी शिवकुमार कौशल, प्रथम जिला न्यायाधीश रविंद्र गुप्ता, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गिरजेश सनोडिया, सचिव/न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आशीष केशरवानी, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी आर.पी. सिंह, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कमला उईके, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी उत्कर्षराज सोनी एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी रिया डेहरिया उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button