DindoriHealth

बम्हनी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सक एवं नर्सिंग अधिकारी अनुपस्थित

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी और प्रभारी जिला कार्यक्रम प्रबंधक की निरिक्षण पर हुआ खुलासा

विकास खंड समनापुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बम्हनी का मामला

डिंडौरी(संतोष सिंह राठौर) -:विगत दिनों मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज पाण्डे, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता दीवान और प्रभारी जिला कार्यक्रम प्रबंधक (एन.एच.एम.) दिलीप कछवाहा के द्वारा विकासखंड समनापुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बम्हनी का निरीक्षण किया गया।
भ्रमण के दौरान पदस्थ चिकित्सा अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार एवं नर्सिंग अधिकारी ज्योति भांगरे कर्तव्य स्थल पर अनुपस्थित पाए गए। निर्धारित समय पर ड्यूटी पर उपस्थित न होने के कारण संबंधित दोनों अधिकारियों का उक्त दिवस का वेतन अवैतनिक करने की कार्यवाही की गई है।जिला स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि जनहित से जुड़े कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा अनुपस्थित पाए जाने पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button