
कोतवाली प्रभारी पर फर्जी मामला बना गिरफ्तारी करने धमकी देने लग रहे आरोप
डिंडौरी (संतोष सिंह राठौर )डिंडौरी कोतवाली पुलिस की कार्य प्रणाली से त्रस्त युवक ने न्याय पाने शिकायत पत्र के माध्यम से पुलिस महानिरीक्षक से मदद किए जाने गुहार लगाई है जिसमें उल्लेख किया गया है की संतोष गौतम पिता खुशीराम जाति राठौर उम्र 26 वर्ष निवासी पुरानी डिण्डौरी समनापुर तिराहा डिण्डौरी जिला डिण्डौरी म.प्र का निवासी है जिसे थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिस कर्मियों के द्वारा सीएम हेल्पलाईन बंद करवाने के लिये बलपूर्वक दुकान से उठाकर घण्टो थाने में ले जाकर मारपीट की गई है, जिससे वह एवं उसका परिवार सदमे में है, विस्तार पूर्वक उल्लेख करते हुए निवेदन करते है कि,उपरोक्त विषयातंर्गत निवेदन है कि मैं आवेदक संतोष गौतम पुरानी डिण्डौरी समनापुर तिराहे में एक छोटा सा फल दुकान का संचालन कर अपना एंव अपने परिवार का जीवन यापन करता हूँ। महोदय जी मुझ आवेदक से लगभग दो वर्ष पूर्व अनावेदक प्रमोद कुमार ठाकुर नगद राशि का लेन देन किया था जिसकी शिकायत मेरे द्वारा आपके कार्यालय में उक्त दिनांक को प्रस्तुत किया था। जिसमें किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं किये जाने से मेरे द्वारा सीएम हेल्पलाईन में उक्त शिकायत की निराकरण हेतु दर्ज कराया गया था। सीएम हेल्पलाईन को बंद करवाने के लिये थाना प्रभारी दुर्गाप्रसाद नागपुरे के कहने पर भूपेन्द्र यादव, एंव अन्य पुलिस कर्मियों के द्वारा मेरे दुकान में आकर दिनांक 26.08.2025 को शाम लगभग 7.15 को बलपूर्वक उठाकर ले गये थाना में ले जाकर थाना प्रभारी के समक्ष प्रस्तुत किये, तब थाना प्रभारी ने बोला कि तुम्हारा आपसी लेन देन है पुलिस कुछ नहीं कर सकती, क्या पैसे देते समय हमें बुलाया था इसलिये शिकायत वापस कर लो. और पुलिस के खिलाफ दोबारा शिकायत नहीं करना नहीं तो पुलिस से बड़ा गुण्डा कोई नहीं होता इस प्रकार धमकी देते हुये मेरे कॉलर पकड कर थाना प्रभारी के आफिस रूम से ले जाकर विवेचना कक्ष में लगभग 10 से 12 पुलिस कर्मी कपडा उत्तारकर निर्वस्त्र करवाकर लात घूसा एवं पाईप से मारपीट किये एवं मेरा मोबाईल बलपूर्वक छीनकर सीएम हेल्पलाईन बंद कर दिये।महोदय जी मैं थाने से निकलने के बाद पुनः सीएम हेल्पलाईन में शिकायत दर्ज किया जिससे थाना प्रभारी बौखलाकर आग बबूला हो गया और पुनः मुझे मेरे दुकान से उठाने के लिये पुलिस वाहन पहुँचाया जिससे मैं बहुत ज्यादा भयभीत हूँ।अतः महानिरीक्षक महोदय से निवेदन है कि उक्त मामले में घटना समय की सीसीटीव्ही एवं रोजनामचा जाँच कर थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिस कर्मियों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर कार्यवाही किये जाने की दया करें।इस तरह से युवक ने पुलिस महानिरीक्षक महोदय से मदद किए जाने गुहार लगाई है अब देखना यह है की पीडित को न्याय मिल पाता है या पुलिस की गुन्डागर्दी कायम रहती है।
इनका कहना है
दो वर्ष पूर्व मेरा प्रमोद कुमार ठाकुर से नगद राशि का लेनदेन था पर उसके द्वारा मुझे राशि वापस नहीं किया जा रहा है जिस पर मेरे द्वारा कोतवाली में शिकायत की गई थी पर कोई कार्यवाही नहीं हुई तो मेरे द्वारा सी एम हेल्पलाइन लगाकर प्रकरण दर्ज कराया गया सी एम हेल्पलाइन बंद कराने थानाप्रभारी दुर्गाप्रसाद नागपुरे भूपेंद्र यादव, एवं अन्य पुलिस के द्वारा 28/8/2025को शाम 7.15मिनट में दुकान से उठा कर ले गए और थाना प्रभारी के सामने किया तब थाना प्रभारी बोले तुम्हारा आपसी लेनदेन है इसमें पुलिस कुछ नहीं कर सकती क्या पैसा देते समय हमें बुलाया था इसलिए शिकायत वापस कर लो और दोबारा शिकायत नहीं करना नहीं तो पुलिस से बड़ा गुंडा कोई नहीं होता इस प्रकार धमकी देते हुए मेरा कालर पकड़ लिया और दूसरे कमरे में ले गए10पुलिस कर्मचारी मिलकर मेरे कपडे उतार निर्वस्त्र कर लात घूसे एवं पाईप से पिटाई किए फिर मेरा मोबाईल छुड़ाकर सी एम हेल्पलाइन बंद करा दिए तब छूटने के बाद मेरे द्वारा फिर से सी एम हेल्पलाइन दर्ज करा दिया गया, जिस पर कोतवाली प्रभारी के द्वारा मुझे झूठे केस में फ़ंसा कर गिरफ्तार करने की धमकी दी जा रही है जिससे परेशान होकर मेरे द्वारा पुलिस महानिरीक्षक महोदय जी से न्याय की मांग की गई है,जिस को ध्यान में रखते हुए श्री पुलिस महानिरीक्षक महोदय जी के द्वारा न्याय दिलाने तत्काल एस पी महोदय को निर्देशित करते हुए मुझेआश्वासन भी दिया गया है और मुझे पूर्ण विश्वास है की मुझे न्याय मिलेगा।
संतोष कुमार
पीडित निवासी पुरानी डिंडौरी