
डिंडौरी(संतोष सिंह राठौर)शिक्षक दिवस के अवसर पर कन्या शिक्षा परिसर डिंडौरी में गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डिंडौरी विधायक ओमकार सिंह मरकाम उपस्थित रहे। विधायक ने शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को शॉल, श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया।इस अवसर पर विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने कहा कि शिक्षक समाज के निर्माता होते हैं। वे न केवल विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करते हैं, बल्कि उनके जीवन में आदर्श, संस्कार और दिशा भी देते हैं। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया है कि वे अपने ज्ञान और अनुभव से आने वाली पीढ़ी को और अधिक सक्षम, संस्कारी एवं राष्ट्रप्रेमी बनाने में योगदान दें।कार्यक्रम में कन्या शिक्षा परिसर के प्राचार्य, शिक्षक, छात्राओं एवं अभिभावकों की उपस्थिति रही। छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर वातावरण को उत्सवमय बना दिया। कार्यक्रम का संचालन परिषद के वरिष्ठ शिक्षक द्वारा किया गया और आभार प्रदर्शन संस्था प्रमुख ने किया।