Dindori

मूलभूत सुविधा ना मिलने से त्रस्त ग्रामीणों नेअपनाया चक्का जाम करने का रास्ता

एक माह पहले मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराए जाने एस डी एम को दिया गया था मांग पत्र

समय बीत जाने के बाद भी समस्या का निदान होता नहीं दिखने से ग्रामीणों में भरा आक्रोश

डिंडौरी (संतोष सिंह राठौर)डिंडौरी के विकास खंड बजाग में मूलभूत का आभाव को लेकर ग्रामीणों के द्वार एस डी एम बजाग राम बाबू देवांगन को कुछ दिन पूर्व मांग पत्र सौपे थे पर समय से 15दिन बीत जाने के बात भी ग्रामीणों को समस्या का निदान होता नहीं दिखा तो,समस्या को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश इतना बढ़ गया की स्टेट हाइवे शहडोल पंडरिया मार्ग पर चक्काजाम कर दिया गया। वहीं जानकारी में बतलाया गया की डिडौरी जिले के बजाग में गुरुवार की सुबह 10 बजे से शहडोल-पंडरिया स्टेट हाईवे पर उत्थान सेवा समिति के सदस्यों ने बजाग नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली,पेयजल,स्वास्थ्य सेवा सहित नेटवर्क की समस्या को लेकर चक्का जाम किया गया है। समिति के सदस्यों ने एक महीने पहले एसडीएम राम बाबू देवांगन को ज्ञापन सौंपा था। जिसके बाद से ना कोई समस्या का निदान हुआ और ना ही उस कार्यवाही ने रफ्तार पकड़ी।जिस पर क्षेत्रीय ग्रामीण और कार्यवाही समिति के सदस्यों का कहना है कि क्षेत्र में कई बुनियादी समस्याएं हैं। बिजली विभाग की लापरवाही से लगातार बिजली कटौती हो रही है। गांवों में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता नहीं है जिससे लगातार टाईफाइड के मरीज बढ़ रहे हैं, स्वास्थ्य सुविधाओं का स्तर गिरता जा रहा है बीएमओ की लापरवाही सरेआम सामने आ रही है,
मोबाइल नेटवर्क की कमी से लोगों के काम प्रभावित हो रहे हैं। शिक्षा व्यवस्था भी चरमराई हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों में जर्जर भवनों में बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। कुछ स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति तक नहीं हुई है।
सूचना मिलने पर जिला प्रशासन के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंचे। डिंडौरी से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने भी ग्रामीणों के बीच पहुंचकर समस्या से 10 दिन में निजाद दिलाने का आश्वासन दिया है। एक महीने से समस्याओं का कोई समाधान न होने के कारण स्थानीय लोगों को सड़क जाम करना पड़ा वहीं समस्याओ के जल्द निराकरण के आश्वासन पर 2 घंटे के बाद जाम खोल दिया गया।

Oplus_131072

इनका कहना है

हमारे क्षेत्र में मूलभूत सुविधा जैसे बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ एवं मोबाइल नेटवर्क की बड़ी समस्या है जिससे हमारे क्षेत्र की जनता परेशान है कुछ दिन पूर्व एस डी एम साहब को क्षेत्र की समस्या को लेकर मांग पत्र दिया गया था जिसमें समय देते हुए मांग पूरा ना होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी गई थी और समय बीत जाने के बाद भी समस्या का कोई निदान होता नहीं दिखा तो मजबूरन बजाग सेवा समिति के द्वारा ये कदम उठाना पड़ा।

कमलेश पटेरिया
सदस्य उत्थान सेवा समिति बजाग

Related Articles

Back to top button