DindoriSports

राष्ट्रीय खेल दिवस पर डिंडौरी में उत्साह के साथ आयोजित हुई स्थानीय खेल प्रतियोगिताएं

डिंडौरी(संतोष सिंह राठौर ) -:कलेक्टर नेहा मारव्या के मार्गदर्शन में खेल और युवा कल्याण विभाग एवं शासकीय चन्द्रविजय महाविद्यालय के सहयोग से चन्द्रविजय महाविद्यालय खेल मैदान में 29 अगस्त राष्ट्रीय खेल दिवस एवं मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर पूरे देश में मनाए जाने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस के अंतर्गत डिंडौरी जिले में भी खेलों के प्रति जागरूकता और उत्साह बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शासकीय चंद्रविजय महाविद्यालय के खेल मैदान में स्थानीय खेलों पर आधारित रंगारंग प्रतियोगिताएं संपन्न हुईं, जिनमें चम्मच दौड़, थ्री लेग रेस, पिट्टू, डॉज बॉल, रस्सा-कस्सी, व्हाली बॉल, ऊन बोरा दौड़, कबड्डी, एथलेटिक्स, फुटबॉल आदि खेल शामिल रहे।
कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों और प्रतिभागियों में गजब का उत्साह देखने को मिला। प्रतियोगिताओं में बच्चों से लेकर युवाओं तक ने पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया और अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
खेलों से निखरती है प्रतिभा
मुख्य अतिथि शहपुरा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, जरूरत है तो सिर्फ उन्हें निखारने की। उन्होंने बताया कि आज भी डिंडौरी जिले के खिलाड़ी राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। उन्होंने जानकारी दी कि मध्यप्रदेश शासन होनहार खिलाड़ियों को इनाम के साथ-साथ प्रथम और द्वितीय श्रेणी की सरकारी नौकरियों का अवसर भी प्रदान कर रहा है।

खेल से मिलता है आगे बढ़ने का अवसर

डिंडौरी विधायक ओमकार मरकाम ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जीवन में उतना ही जरूरी है, क्योंकि यह न केवल स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है, बल्कि आगे बढ़ने और जीवन में अनुशासन लाने का भी अवसर प्रदान करता है। उन्होंने युवा वर्ग से मादक पदार्थों से दूर रहने और खेलों में अधिक से अधिक भागीदारी करने की अपील की।

मेजर ध्यानचंद हॉकी के जादूगर

भाजपा जिलाध्यक्ष चमरू सिंह नेताम ने अपने उद्बोधन में मेजर ध्यानचंद के खेल जीवन पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि मेजर ध्यानचंद अपने समय के महान हॉकी खिलाड़ी थे, जिन्हें “हॉकी का जादूगर” कहा जाता था। उनकी खेल प्रतिभा और समर्पण से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। नेताम ने जिले के खिलाड़ियों से अलग-अलग खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ओमप्रकाश धुर्वे, डिंडौरी विधायक ओमकार सिंह मरकाम, नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता सारस, भाजपा जिलाध्यक्ष चमरू सिंह नेताम, पूर्व जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत, पूर्व जनपद अध्यक्ष महेश धुमकेती, पार्षद भागीरथ उरैती, अनुज धुर्वे, अजमेर तेकाम, मूलचंद साहू, पी.सी. उइके, प्रशासनिक अधिकारी अपर कलेक्टर जेपी यादव, प्रभारी प्राचार्य अमर सिंह उद्दे, जनसंपर्क अधिकारी, तहसीलदार रामप्रसाद मार्को सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि के द्वारा मेजर ध्यानचंद के छायाचित्र पर फूलमाला अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया। तत्पश्चात खेल को खेल की भावनाओं से युवाओं को आगे लाने हेतु खिलाडियों को शपथ दिलायी गई। इसके बाद मुख्य अतिथि के द्वारा रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता के खिलाडियों के द्वारा परिचय प्राप्त किया गया। अंत में खिलाडियों को मुख्य अतिथियों के द्वारा पिट्ठू प्रतियोगिता में बालक टीम प्रथम, बालिका टीम द्वितीय स्थान, रस्साकशी में विजेता अनुसूचित जनजाति छात्रावास चन्द्रविजय महाविद्यालय डिंडौरी, उपविजेता शासकीय चन्द्रविजय महाविद्यालय डिंडौरी, बालिका चम्मच दौड में प्रथम शीतल भवेदी, द्वितीय श्रृष्टि उलाड़ी, तृतीय अंजली कनौजिया, बालक चम्मच दौड में प्रथम सुरेन्द्र सिंह कुशराम, द्वितीय बहादुर सिंह मरावी एवं तृतीय सागर नाथ, बालक ऊन बोरा दौड़ में प्रथम सेवक मरकाम, द्वितीय नीरज कोरचे, तृतीय नीडेन्द्र कुमार करचाम, बालिका ऊन बोरा दौड में प्रथम श्रृष्टि उलाडी, द्वितीय अंजली करचाम, तृतीय सोनम बनवासी, डॉज बॉल प्रतियोगिता में बालक प्रथम अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास, द्वितीय अनुसूचित जाति छात्रावास,एक किलोमीटर पैदल चाल प्रतियोगिता में प्रथम बहादुर सिंह मरावी, द्वितीय उज्जैन वाटिया, तृतीय आनन्द कुमार मार्को ने प्राप्त किया। विजेता खिलाडियों के द्वारा मुख्य अतिथियों के द्वारा शील्ड मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।


राष्ट्रीय खेल दिवस पर पुलिस लाइन डिंडौरी खेल मैदान में पुलिस अधीक्षक वाहनी सिंह, सीईओ जिला पंचायत अनिल कुमार राठौर की उपस्थिति में समस्त खिलाडियों को एथलेटिक्स दौड के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक के द्वारा खिलाडियों को शपथ दिलायी गयी। और खिलाडियों को आगे बढने की शुभकामनाएं दीं।
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर महाविद्यालय स्तर पर खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को सम्मानित किया गया। जिसमें चांदनी नरेटी, गोमती नायक, रामचरण नंदा, खेमलता परस्ते, आशमी, मिथलेश परस्ते, गरिमा बरवा को मुख्य अतिथियों के द्वारा शील्ड मेडल से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में विशेष सहयोग
डॉ. पी.सी. उद्दे, डॉ. पार्वती कुशराम, अमित बेलिया, देवेन्द्र गवले, पी.सी. उइके, ईश्वर चन्द्र परणा, क्रीडा अधिकारी आमिर खान, रोशन बाबू झारिया, संतोषी यादव, आरती सोंधिया, राजकुमार, लक्ष्मी बनावल, श्री नारायण मरावी, सुखना सिंह पन्द्राम, चेतराम अहिरवार सहित अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
प्रतियोगिताओं के अंत में विजेताओं को सम्मानित किया गया और सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया। राष्ट्रीय खेल दिवस का यह आयोजन खेल भावना, अनुशासन और आपसी भाईचारे का संदेश देता हुआ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Related Articles

Back to top button