Dindoriअध्यात्म

जिले के मेहंदवानी में आज भी कायम है गंगा जमुनी तहजीब

तीन वर्ष से दरगाह के पास विराजमान हो रहे गणपति बप्पा

डिंडौरी (संतोष सिंह राठौर)जिलेभर में गणेश चतुर्थी की पुण्य अवसर पर घर घर गली मोहल्ले में गणपति बप्पा की मूर्ति स्थापित की जाती हैं ऐसे अवसरों पर अनेकों जगह धार्मिक उन्माद की ख़बरें सामने आती रहती हैं! ऐसे में जिले के मेहंदवानी ब्लॉक मुख्यालय में भक्ति भाव के साथ गंगा जमुनी तहजीब की मिशाल निकलकर सामने आई है! बता दें कि मेहंदवानी में हिन्दू मुस्लिम के बीच भाईचारा ऐसा बना हुआ है कि दोनों ही समुदाय के लोग मिल जुलकर होली, ईद,दीवाली, के साथ तमाम तीज त्यौहारों को मनाते आ रहे हैं! देश में एक तरफ जहाँ कुछ नफरती खबरें निकलती हैं।

Oplus_131072

तो प्रेम और सौहार्द की एक नजीर दोनों ही समुदाय के लोग पेश करते हैं! और यह बताते हैं! कि भगवान और भक्ति का कोई धर्म और जाति नहीं होती बल्कि भगवान को हम जिस रूप में देखना चाहें वो हमें मिल जाएंगे ऐसा ही मनमोहक और भक्ति भाव का दृश्य आज के दौर में जिले के मेहंदवानी में देखने को मिला जहाँ दोनों ही कौम के सारे हिन्दू मुस्लिम भाइयों ने मिलकर के बाबा मेहंदी हसन शाह और बाबा नूर हसन शाह की दरगाह पर चादर फूल चढ़ाकार दरगाह के समीप ही श्री गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना किया मित्र मंडल श्री गणेश समिति आवास टोला मेहंदवानी के कार्यकर्ताओं ने बताया की लगभग तीन साल से लगातार इनकी समिति के द्वारा दरगाह के समीप श्री गणेश जी की प्रतिमा रखी जा रही है! और अब तक हिन्दू मुस्लिम भाई मिलकर सभी तीज त्यौहार मनाते हैं ! और आगे भविष्य में इसी तरह से हिन्दू मुस्लिम एकता कायम रखते हुये मिशाल पेश करते रहेगें।

Related Articles

Back to top button