Dindori

डिंडोरी में छात्रा की मौत के बाद हंगामा, हॉस्टल और स्वास्थ्य विभाग कटघरे में

परिजन बोले- छात्रावास प्रबंधन की लापरवाही से गई जान

डिंडौरी के मेहदवानी स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में रहने वाली नौवीं कक्षा की छात्रा की मौत हो गई. सोमवार रात तबीयत बिगड़ने पर छात्रावास प्रबंधन ने छात्रा को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था. लेकिन प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे मेहदवानी अस्पताल से मंडला रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में ही छात्रा की मौत हो गई. परिजनों और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं ने छात्रावास प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया.
छात्रा की मौत से परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश है। मंगलवार सुबह घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम शहपुरा और मेहंदवानी थाना प्रभारी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने छात्रावास प्रबंधक व परिजनों से मामले की जानकारी ली। परिजनों का आरोप है कि छात्रावास प्रबंधन की लापरवाही के कारण उनकी बेटी की जान गई। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button