CraimDindori

शहपुरा पुलिस ने 24 नग नशे की कोडीन सीरप के साथ 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Ndps act की धारा 8/21 के तहत मामला पंजीबद्ध

ड़िंड़ौरी(संतोष सिंह राठौर)पुलिस कप्‍तान डिंडौरी वाहनी सिंह द्वारा जिले में चल रहे अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है व आगामी त्‍यौहारों को दृष्‍टीगत रखते हुये जिले में शांति‍ एवं कानून व्‍यवस्‍था बनाये रखने हेतु जिले के सभी थाना प्रभारियो को आवश्‍क निर्देश पूर्व में जारी किये हैं। अभियान चलाया जाकर नशे के कारोबार को पूरी तरह समाप्त करने की कार्यवाही की जा रही है इसी तारतम्‍य में थाना शहपुरा में दिनांक 19/2/25 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस अधीक्षक महोदय डिंडौरी वाहनी सिंह के आदेशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डिंडौरी जगन्नाथ मरकाम तथा SDOP शहपुरा मुकेश अविंद्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अनुराग जामदार द्वारा टीम गठित कर आरोपी टट्टू उर्फ प्रकाश नारायण साहू पिता श्यामलाल साहू निवासी करौंदी की बाड़ी से 24 नग नशे की कोडीन सीरप जप्त की गई तथा पूछताछ में आरोपी लक्ष्मीनारायण उर्फ कीर्तन साहू पिता शिव नारायण साहू, सोनू पिता तेजीलाल साहू निवासी करौंदी द्वारा लाकर देना बताया, तत्काल कार्यवाही करते हुए कीर्तन तथा सोनू साहू की पता तलाश कर सघनता से पूछताछ करने पर सीरप ऑनलाइन बुलवाना तथा अपनी कार क्रमांक MP20CF7301 में रखकर फुटकर में लोगों को बेचना बताया है, आरोपी से 1 सिल्वर रंग की इको कार कीमती करीब ₹400000/- की जप्त की गई है प्रकरण में अभी तक आए साक्ष्यों के आधार पर संलिप्त अन्य आरोपियों की तलाश जारी है जिसमें बड़े रैकेट के पकड़े जाने की संभावना है I
विशेष भूमिका – थाना प्रभारी शहपुरा अनुराग जामदार, सउनि मुकेश बैरागी, घसीटालाल रजक, मुरारी लाल धुर्वे, प्रधान आरक्षक आदित्य शुक्ला, आर. अभिषेक पांडे, भरत कुशवाहा, के. के. शर्मा, गोविंद चौरे, महिला आरक्षक. अंशिता, अनुराधा चालक तुलसी यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
डिंडौरी पुलिस की अवैध गतिव‍िधियो पर लगातार कार्यवाही जारी रहेगी एवं आम जनता से भी डिंडौरी पुलिस के द्वारा लगातार अपील भी की जा रही है कि अवैध गतिविधियो की जानकारी होने पर तत्‍काल पुलिस को सूचि‍त करें। डिंडौरी पुलिस सदैव आपकी सेवा में तत्‍पर है।

Related Articles

Dindori

24 घंटे का जिला स्तरीय अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ का 22 अप्रैल से होगा आयोजन

श्री दुर्गा चालीसा पाठ की समापन बेला पर भगवती मानव कल्याण संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मुख्य सचिव की होगी उपस्थिति


भगवती मानव कल्याण संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष शक्ति स्वरूपा बहन पूजा दीदी जी एवं केंद्रीय सचिव आशीष शुक्ला होंगे सम्मिलित

डिंडौरी(संतोष सिंह राठौर) भगवती मानव कल्याण संगठन जिला शाखा डिंडोरी के तत्वधान में 22 अप्रैल 2023 से जिला स्तरीय श्री दुर्गा चालीसा का 24 घंटे का अखंड पाठ का आयोजन किया जा रहा है जिसके बारे में भगवती मानव कल्याण संगठन के जिला अध्यक्ष राधेश्याम राठौर के द्वारा बताया गया है कि धर्म सम्राट युग चेतना पुरुष सदगुरुदेव परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के द्वारा विश्वशांति जनकल्याण सामाजिक सद्भावना एवं धर्म रक्षार्थ आत्मोथान हेतु दिनांक 15/3/ 1995 को भगवती मानव कल्याण संगठन का गठन किया गया था जिसका केंद्रीय कार्यालय पूज्य सदगुरुदेव जी के द्वारा स्थापित पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम में स्थित है इस पावन पवित्र आश्रम स्थल में श्री दुर्गा चालीसा का अखंड पाठ परम पूज्य सदगुरुदेव जी महाराज के संरक्षण एवं निर्देशन व आशीर्वाद से दिनांक 15/4/ 1997 से अनवरत अनंत काल के लिए सतत चल रहा है इसी क्रम में जन जन के कल्याण हेतु भारतवर्ष के प्रत्येक प्रांतों के जिलों,तहसीलो वा मां भक्तों के घरों पर 24 घंटे के श्री दुर्गा चालीसा की अखंड पाठ गुरुवर जी के आशीर्वाद एवं निर्देशन में भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्यों द्वारा सतत कराए जा रहे हैं इसी कड़ी में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मैदान डिंडोरी में श्री दुर्गा चालीसा का जिलास्त्रीय 24 घंटे का अखंड पाठ का आयोजन 22 अप्रैल 2023 को किया जा रहा है इस कार्यक्रम में सभी जाति धर्म संप्रदायों की धर्म प्रेमी जनता को सादर आमंत्रित किया जा रहा है सभी से इस धार्मिक कार्यक्रम में शारीरिक शुद्धता व नशा मुक्त रहकर ही भाग लेने की बात कहीं गई है भगवती मानव कल्याण संगठन जिला शाखा डिंडोरी ने सभी जाति धर्म संप्रदाय की धर्म प्रेमी जनता को अधिकाधिक संख्या में24 घंटे की अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ में सम्मिलित होने की अपील की गई है जिससे उनके जीवन में भी बदलाव आए और वे भी नसे मांस से मुक्त चरित्रवान जीवन जीने के लिए अग्रसर हो सके

Related Articles

Back to top button