CraptionDindori

एक ही व्यक्ति का दो पंचायतों में नागरिकता एक में पति रहा सरपंच तो वहीं दूसरे में पत्नि है सरपंच

जिले का विकास दर्शा रहा यहां के एक से बढ़ कर एक कारनामें

डिडौरी जिला के जनपद समनापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत कुकर्रामठ का मामला

डिडौरी (संतोष सिंह राठौर )वैसे तो डिड़ौरी जिला एक से बढ़ कर एक कारनामें के लिए पूरे प्रदेश भर में मशहूर है,फिर चाहे भ्रष्टाचार के मामले हो या फिर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराए जाने के मामले हों या फिर उच्च शिक्षा उपलब्ध कराए जाने के मामले हो। जिस तरह से अगर जिलेवासियों को बेहतर ईलाज कराना हो तो प्रदेश के अन्य जिलों की ओर रुख करना होता है, और अगर जिले के विद्यार्थियों को अगर उच्च शिक्षा पाना है तो भी अन्य जिले के ओर ही रुख करना पड़ता है अब डिंडौरी जिले के इन उपलब्धि के लिए तो मशहूर होना लाजमी है और इन सब से बढ़ कर एक और कारनामा जिला डिंडौरी के जनपद पंचायत समनापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत कुकर्रामठ का सामने आया है जहाँ वर्त्तमान में जो महिला सरपंच है वो ग्राम पंचायत बुदरूखी की मूल निवासी है इतना ही नहीं उसे आज भी ग्राम बुडरूखी की नागरिकता प्राप्त है अब सवाल यह उठता है की जब वह आज भी ग्राम बुडरूखी का नागरिक है तो ग्राम पंचायत कुकर्रामठ में सरपंच कैसे बन गई, ये हम नहीं कह रहे बल्कि वहां के बोटर लिस्ट एवं समग्रआईडी कह रहे है, ऐसा नहीं है कि इस मामले को प्रशासन के संज्ञान में नहीं लाया गया पर यहाँ के जिम्मेदार अधिकारियो के लिए आम बात है, उनके लिए ये बहुत बड़ी बात नहीं है क्यों कि जिस जिले में स्वयं को जिन्दा साबित करने की लडाई व्यक्ति को स्वयं लडनी पड जाए वहां कुछ भी असंभव नहीं है।

आखिर क्या है मामला

दरअसल हुआ यह है कि, विगत पंचवर्षी वर्तमान महिला सरपंच कुकर्रामठ के पति संजय धुर्वे बुडरूखी सरपंच था उस समय तक महिला सरपंच भी केवल ग्राम बुडरूखी का ही नागरिक थी, पर जैसे ही पुनः ग्राम पंचायत चुनाव हुआ तो महिला सरपंच ग्राम कुकर्रामठ का भी नागरिक हो जाती है और उनका बोटर आईडी बन जाता है और बोटरलिस्ट में भी नाम जुड़ जाता है इस तरह से उक्त महिला सरपंच को दो ग्राम पंचायतों की नागरिकता प्राप्त हो जाती है इतना ही नहीं वो सरपंच पद की दावेदारी करते हुए चुनाव जीत जाती है और वर्त्तमान में कुकर्रामठ सरपंच भी है अब आप ही बताएं की क्या ऐसा भी संभव है

जिम्मेदार अधिकारी आखिर क्यों नहीं ले रहे इस मामले पर संज्ञान

अब सवाल यह उठता है की जब इस मामले की जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को है तों इस मामले पर संज्ञान क्यों नहीं ले रहे है क्या ऐसे मामले होने चाहिए, क्या इन मामलों पर प्रशासन की मौन सहमति है।
अब देखना यह है की शासन एवं प्रशासन इस मामले पर संज्ञान लेती है या नहीं, इस मामले पर क्या कार्यवाही होगी या यूँ ही मामले को ठन्डे बस्ते में डाल दिया जायेगा।

इनका कहना है

ग्राम पंचायत कुकर्रामठ में किसी दूसरे ग्राम पंचायत का ग्रामीण सरपंच बन गई है ये चुनाव जीतने के बाद पता चला पर जब जनता ने जिताया है हम भी कुछ नहीं बोल पाए।

सीताराम राठौर
उपसरपंच ग्राम पंचायत कुकर्रामठ


हमारे ग्राम पंचायत बुडरूखी में उनके पति संजय धुर्वे पिछले पंचवर्षी में सरपंच रहे और आज भी उनका पूरा परिवार हमारे ही ग्राम पंचायत में दर्ज है क्यों की वो कई वर्षों से ग्राम पंचायत बुडरूखी के निवासी है रही बात कुकर्रामठ सरपंच बनने की बात तो ये होना तो नहीं चाहिए पर ये कैसे हुआ इसकी हमें कोई जानकारी नहीं है

त्रिलोक मौहरी
सचिव ग्राम पंचायत बुडरूखी

नोट -:उक्त सम्बन्ध में जिम्मेदार अधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी माननीय कलेक्टर महोदय जी एवं तहसीलदार महोदय जी से संपर्क स्थापित करने का प्रयास किया गया जिसमे कलेक्टर महोदय जी से संपर्क स्थापित नहीं हो सका वहीं तहशीलदार डिंडोरी के द्वारा जवाब देना उचित नहीं समझा गया।

Related Articles

CraimDindori

डिंडौरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई-5.167 किलोग्राम गांजा जप्त, दो आरोपी गिरफ्तार

डिंडौरी(संतोष सिंह राठौर) -: पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशन पर अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत डिंडौरी जिले में प्रभावी कार्यवाही जारी है। इस क्रम में पुलिस अधीक्षक वाहनी सिंह के आदेशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अमित वर्मा के निर्देशन में एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शहपुरा मुकेश अविद्रा के मार्गदर्शन में बड़ी कार्रवाई की गई।थाना शहपुरा प्रभारी अनुराग जामदार एवं चौकी बिछिया प्रभारी राजेश धर दुबे को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम छपरा बंजारी घाट क्षेत्र में कुछ व्यक्ति मादक पदार्थ के साथ मौजूद हैं। सूचना पर तत्काल टीम गठित कर दबिश दी गई, जिसमें राजेश पिता बोधन साहू (36 वर्ष, निवासी ग्राम बांकी) एवं अंगद पिता शिवराम मरावी (26 वर्ष, निवासी मोहरा खुर्द) को एक थैले में रखे 5 पैकेट अवैध मादक पदार्थ गांजा (कुल वजन 5.167 किलोग्राम) के साथ पकड़ा गया। साथ ही एक मोटरसाइकिल (MP52MD7342) भी जब्त की गई। जब्त संपत्ति की कुल अनुमानित कीमत ₹1,00,000/- है।दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

इस कार्यवाही में इनकी रही विशेष योगदान भूमिका —

थाना प्रभारी शहपुरा अनुराग जामदार, चौकी प्रभारी बिछिया राजेश धर दुबे, उप निरीक्षक मनीराम मरावी, सहायक उप निरीक्षक रूक्मणी पासी, नंदकिशोर झरिया, राकेश यादव, प्रधान आरक्षक लल्लू सिंह, आरक्षक अभिषेक पांडे, दीपक वर्मा, लोकेन्द्र भदौरिया, अमित खन्ना, गणेश मार्को, चालक आरक्षक विजय एवं संजू की इस बड़ी कार्यवाही करने में विशेष भूमिका रही।

Related Articles

DindoriUncategorized

निर्माण तो दूर मटेरियल भी नहीं ड़ाली और निकाली लाखों की राशि

जब फर्जी बिलों के जरिए निकाले जा रहे लाखों की राशि, तो कैसे हो ग्रामों का विकास

जिम्मेदार अधिकारी कार्यवाही करने में कर रहे हैं परहेज , फिर कैसे लगे फर्जी बिलों के जरिए भुगतान पर अंकुश

जनपद डिंडौरी के ग्राम पंचायत चटुआ का मामला

डिंडौरी( संतोष सिंह राठौर) जिले भर के ग्राम पंचायतों से फर्जी बिलों के जरिए राशि भुगतान किए जाने के मामले आए दिन सामने आते ही रहते हैं जिन्हें लगातार समाचार पत्रों में भी प्रकाशित की जाती है पर जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा कार्यवाही करना तो दूर उनके बचाव में ही खड़े नजर आते हैं जिसका परिणाम यह होता है कि जिलेभर के ग्राम पंचायतों में सरपंच/ सचिव के द्वारा फर्जी बिलों के जरिए लाखों की राशि का भुगतान अपने चहेते सप्लायरों को कर, लगातार शासन को लाखों का चूना लगाया जा रहा है और लगाएं भी क्यों ना क्योंकि जिन अधिकारियों को योजना संचालित करने की जिम्मेदारी दी गई है वे स्वयं ही उनको सह देते नजर आ रहे । ऐसा ही मामला हाल ही में जनपद पंचायत डिंडौरी के ग्राम पंचायत चटुआ का सामने आया है जहां प्राथमिक शाला में प्लेग्राउंड समतरीकरण एवं बाउंड्री वॉल का निर्माण कराए जाने के नाम पर लगभग चार लाख की राशि का आहरण कर लिया गया है पर मौके पर निर्माण तो दो दूर मटेरियल भी नहीं डाला गया है और ना ही मौके पर कोई कार्य कराए गए हैं यह हम नहीं कह रहे बल्कि फर्जी बिल के जरिए निकली गई राशि एवं मौका निरीक्षण के बाद आप स्वत: ही समझ सकते हैं

निर्माण तो क्या मटेरियल भी नहीं उपलब्ध

ग्रामीणों ने जानकारी में बताया है कि प्राथमिक शाला पर बाउंड्री वॉल का निर्माण कराया जाना था, पर आज तक वहां पर कार्य शुरू नहीं कराया जा सका जबकि 21/7/2024को165000 की राशि,26/7/2024 को 148000 की राशि,27/7/2024 को27499‌ की राशि तो वहीं 5/10/2024को 65000 की राशि का आहरण कर लिया गया

बिना खरीदी फर्जी बिल के जरिए निकाल, ली लाखों की राशि

ग्राम पंचायत चटुआ के ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच एवं सचिव के द्वारा फर्जी बिल लगा मनमानी तौर पर बाउंड्री वॉल निर्माण के नाम पर बिना मटेरियल खरीदी किए ही लगभग 4लाख की राशि का आहरण कर लिया गया है अब सवाल यह उठता है कि जब बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य शुरू ही नहीं हुआ और मटेरियल की खरीदी भी नहीं हुआ तो बिल भुगतान कैसे कर दिया गया।

जिम्मेदार अधिकारियों की सुस्त रवैए से चल रहा धड़ल्ले से फर्जी बिलों का भुगतान

उच्च अधिकारियों को योजना संचालित करने की जिम्मेदारी दी गई है ताकि शासन की योजनाओं का सफल संचालन हो सकें, और शासन की राशि का दुरुपयोग ना हो पर देखने में यह आ रहा है कि जिन जिम्मेदार अधिकारियों को योजना संचालित करने की जिम्मेदारी दी गई है उन अधिकारियों के द्वारा ही, फर्जी बिल के जरिए राशि आहरण करने वालों को संरक्षण दिया जाता है जिसका परिणाम यह हो रहा है कि फर्जी बिल लगा राशि आहरण किए जाने की संख्या बढ़ती जा रही है।

इनका कहना है

यहां अभी तक कोई भी कार्य नहीं किया गया है ना खेल मैदान का और ना ही बाउंड्री वॉल का।

राम सुजान चन्देल
प्राथमिक शिक्षक प्राथमिक शाला चटुआ

आपके माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई है कि प्राथमिक विद्यालय चटुआ में खेल मैदान एवं बाउंड्री वॉल का निर्माण नहीं कराया गया है और राशि निकाल ली गई है, यह जांच का विषय है निर्माण एजेंसी कौन है अगर निर्माण एजेंसी पंचायत है तो जांच उपरांत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

निखिलेश कटारे
सी ई ओ जनपद पंचायत
डिंडौरी

Related Articles

Dindori

लाखों की लागत से निर्मित पुलिया अनुपयोगी हो रहा साबित

रोड लेवल से निचले स्तर में है पुलिया की ऊपरी सतह

ग्रामीणों को आवाजाही में हो रही समस्या

जनपद डिंडौरी अंतर्गत ग्राम पंचायत नारायणडीह का मामला

डिंडौरी (संतोष सिंह राठौर )वैसे तो ग्राम पंचायत में कराए जा रहे निर्माण कार्यों में लाखों खर्च के बाद भी या तो उपयोगी साबित नहीं हो रहे हैं तो कहीं पहली बारिस में ही बह जाते हैं या फिर निर्माण कार्य जिस उद्देश्य से किया जाता है उस उद्देश्य से ही कोसों दूर रह जाते हैं ऐसा ही मामला जनपद पंचायत डिंडौरी अंतर्गत ग्राम पंचायत नारायणड़ीह का सामने आया है जहां पर विद्यालय के रास्ते में पुलिया का निर्माण तो कर दिया गया पर पुलिया के दोनों और पानी का भराव होने से कीचड़ ही कीचड़ हो गया है जिससे स्कूली छात्र-छात्राओं को आने-जाने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं रोड भी जगह-जगह से बह रही है

पुलिया नीचे होने के कारण रोड पर आ रहा पानी

पुलिया में जिस जगह पानी आना है वह सतह पुलिया की वाल के बराबर है जिस वजह से खेत का पानी रोड़ को खराब कर रहा है तो वहीं पुलिया के दोनों ओर रोड़ पर पानी भरा होने से कीचड़ हो रहे हैं

उपयंत्री महोदय भी इस मामले से अनजान

निर्माण कार्य उपयंत्री की देखरेख में किया जाता है पर नारायणड़ीह रैयत के प्राथमिक शाला पहुंच मार्ग में निर्मित पुलिया को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उपयंत्री महोदय के द्वारा पुलिया निर्माण का निरीक्षण ही नहीं किया गया है तभी तो पुलिया का निर्माण पुलिया के ऊपरी सतह को एवं पानी निकासी को ध्यान में रखकर नहीं बनाया गया है इससे स्पष्ट होता है कि उपयंत्री महोदय पुलिया निर्माण से अनजान है

नौनिहाल छात्र-छात्राओं को विद्यालय आने-जाने में होती है परेशानी

प्राथमिक शाला में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को रोज विद्यालय आने-जाने में कीचड़ भरे रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है जिसे भी स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है

निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद भी नहीं लगाया गया साइन बोर्ड

ग्राम पंचायत नारायणड़ीह के प्राथमिक शाला रोड में पुलिया का निर्माण तो करा दिया गया पर निर्माण के चार माह बाद भी साइन बोर्ड नहीं लगाया गया है जिससे ग्रामीणों को ना ही योजना के बारे में जानकारी मिल पा रही है और ना ही लागत राशि की जानकारी हो पा रही है, की पुलिया का निर्माण किस योजना से एवं कितने की लागत से कराई गई है

Related Articles

DindoriUncategorized

दबंग सरपंच पति एवं उपयंत्री की मिलीभगत से चल रहा भ्रष्टाचार का खेल

उपयंत्री गिरवर डहेरिया ने उच्चाधिकारियों को नहीं दी गुणवत्ताहीन चेक डैम निर्माण की जानकारी

उपयंत्री गिरवर डहेरिया ने गुप्त रखा चेक डैम तोड़कर पुनः निर्माण का आदेश

उपयंत्री गिरवर डहेरिया की सह पर सरपंच पति का हुआ हौसला बुलंद चेक डैम तोड़ने का आदेश ही दिखावा

जनपद समनापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत माधोपुर का मामला

डिंडौरी (संतोष सिंह राठौर)वैसे तो सरपंच, सचिव, सहायक यंत्री, उपयंत्री के द्वारा मिली भगत कर शासन के द्वारा संचालित योजनाओं के निर्माण के नाम पर निर्माण के लिए दी जा रही राशियों का गवन के मामले आए दिन सामने आते ही रहते हैं पर उन मामलों पर उच्च अधिकारियों के द्वारा कोई ठोस कदम ना उठाते हुए संबंधित अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधियों पर सख्त कार्यवाही ना किया जाना ही उनके हौसले बुलंद किए हुए हैं या यू कहे कि उच्च अधिकारी भी नोट की गर्मी से नरम होते नजर आ रहे हैं तभी तो भ्रष्ट जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारियों पर जांच में उन पर लगाई गई इल्जाम सिद्ध हो जाने के बावजूद भी उन पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है बल्कि कार्यवाही के नाम पर औपचारिकता कर मामले को दबा दिया जाता है ऐसा ही मामला समनापुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत माधोपुर का सामने आया है जहां पर सरपंच पति के द्वारा14 लाख की लागत से जंगल के पास चेक डैम का निर्माण कराया जा रहा है चेक डैम निर्माण में गुणवत्ताहीन गिट्टी, रेट का उपयोग तो किया ही जा रहा था साथ ही ढलाई के दौरान बड़े-बड़े बोल्डर भी डाली जा रही थी, जिसको लेकर राष्ट्रीय हिंदी मेल के प्रतिनिधि के द्वारा उप यंत्री गिरवर डेहरिया से बात की गई तब गिरवर डहेरिया के द्वारा 3/11./2024 को मौके में जाकर जांच की गई थी जिसमें उनके द्वारा मौके पर ढलाई किए गए मटेरियल के बीच से बोल्डर निकलवाया गया था और मिट्टी एवं रेट को भी गुणवत्ताहीन बदलते हुए निर्माणाधीन चेक डैम को तोड़कर पुनः नए सिरे से निर्माण कराई जाने की बात कही गई थी बावजूद इसके अब तक निर्माणाधीन चेक डैम को तोड़ना तो दूर उस पर ही लगातार ढलाई करते हुए निर्माण को अंतिम स्तर तक पहुंचा दिया गया अब सवाल यह उठता है कि आखिर गिरवर डहेरिया पर भारी है सरपंच पति या फिर उपयंत्री एवं सरपंच पति का है सांठ -गांठ ।

आदेश की अव्हेलना कर किसकी सह पर चल रहा चेक डैम का निर्माण

उपयंत्री गिरवर डहेरिया के द्वारा 3/1/2024 को दी गई हिदायत और आदेश के बाद भी चेक डैम का निर्माण किए जाने के मामले हैरान से किए हुए हैं कि आखिर किसकी सह पर सरपंच पति के द्वारा गुणवत्ताहीन चेक डैम को बिना तोड़े ही लगातार निर्माणाधीन चैक डैम का निर्माण कराया जा रहा है ।

कहीं उपयंत्री गिरवर डेहरिया की आदेश दिखावा तो नहीं?

ग्राम पंचायत माधोपुर में घटिया स्तर का चल रहे चैक डैम निर्माण में उपयंत्री के द्वारा निर्माणाधीन चैक डैम को तोड़कर पुनः नए सिरे से चैक डैम बनाए जाने के आदेश सरपंच पति के द्वारा ना मानते हुए इस निर्माणाधीन चैक डैम को पूर्ण कराया जाना समझ से परे हैं कि कहीं उपयंत्री गिरवर डहेरिया का निर्माणाधीन चेक डैम को तोड़ने का आदेश दिखावा तो नहीं ।

तोड़ने के आदेश के बाद भी निर्माणाधीन चैक डैम को निर्माण होने से उपयंत्री की भूमिका संदेश के घेरे में

समनापुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत माधोपुर में उपयंत्री गिरवर डहेरिया के घटिया सामग्री उपयोग कर एवं बोल्डर डालकर बनाए जा रहे चेक डैम को तोड़ने एवं पुनः नए सिरे से बनाए जाने के आदेश के बावजूद लगातार निर्माणाधीन चेक डैम को पूरा किए जाने के मामले से उपयंत्री गिरवर डहेरिया की भूमिका भी संदेह की घेरे में नजर आ रही है

ग्राम पंचायत सचिव याकूब खान का भी मिल रहा गोलमोल जवाब

राष्ट्रीय हिंदी मेल प्रतिनिधि के द्वारा जब फोन पर सचिव याकूब खान ग्राम पंचायत माधोपुर से यह जानकारी चाही गई कि ग्राम पंचायत माधोपुर में चेक डैम का निर्माण चल रहा है इस पर आप क्या प्रक्रिया देते हैं तब सचिव याकूब खान के द्वारा चेक डैम निर्माण की जानकारी न होने की बात कही गई और जब उनसे पुनः वीडियो पर बाइट ली गई तो चेक डैम निर्माण कार्य सही तरीके से चलने की बात कहीं जा रही है इस तरह से ग्राम पंचायत सचिव याकूब खान के द्वारा भी गोल-मोल जवाब दिया जा रहा

भ्रष्ट उपयंत्री गिरवर डहेरिया ने गुप्त रखा चेक डैम तोड़ने का आदेश

उपयंत्री गिरवर डहेरिया के द्वारा गुणवत्ताहीन चेक डैम को तोड़कर नया निर्माण करने का आदेश गुप्त रखा गया उनके द्वारा मुख्य कार्यालय में किसी भी उच्च अधिकारी को इस आदेश की जानकारी नहीं दी गई ,मतलब उनका उद्देश्य ही आदेश जारी कर ग्राम पंचायत सरपंच ,सचिव को भयभीत कर निश्चित ही मोटी रकम वसूलने का प्रावधान रहा होगा तभी तो भ्रष्ट उपयंत्री गिरवर डहेरिया ने गुणवत्ता हीन चेक डैम निर्माण एवं उसे तोड़कर पुनः निर्माण करने के आदेश की उच्च अधिकारियों को जानकारी ही नहीं दी गई।

इनका कहना है

आपके माध्यम से मुझे जानकारी प्राप्त हुई है मैं अभी विकास यात्रा में लगा मुझे इस बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है मैं जाकर देखूंगा
अगर कोई गड़बड़ी होगी तो कार्यवाही की जाएगी

बिजेंद्र सरीवान
एस डी ओ जनपद पंचायत समनापुर

मुझे आपके माध्यम से जानकारी हुई है उपयंत्री गिरवर डहेरिया के द्वारा कब चेक डैम तोड़ने का आदेश दिया गया मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं है मैं कल ही गिरवर डहेरिया से इस बारे में जानकारी लेता हूं और अगर चेक डैम निर्माण में कोई लापरवाही बरती गई है तो उस पर कार्यवाही की जाएगी।

सी पी साकेत
सी ई ओ जनपद पंचायत समनापुर

Related Articles

DindoriEagriculter

अमृतसरोवर को लगा भ्रष्टाचार का जहर, बूंद भर पानी को तरस रहा तालाब

भूमि का जल स्तर बढ़ाने अमृत सरोवर योजना अंतर्गत तालाब का कराया जा रहा निर्माण

गुणवत्ताहीन निर्माण कराए जाने के कारण , गर्मी के पहले ही सूख गया लाखों की लागत से बना तालाब

डिंडौरी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत सरहरी का मामला

 

डिंडौरी(संतोष सिंह राठौर) लगातार भूमि के गिरते जल स्तर को नियंत्रित करने केंद्र सरकार के द्वारा देश भर के प्रत्येक जिले में कम से कम 75 अमृत सरोवर बनाने का लक्ष्य तय किया है। इसी क्रम में डिंडौरी जिले में भी ग्रामीण यांत्रिकी संभाग डिंडौरी के द्वारा बड़े पैमाने पर लाखों की लागत से अमृत सरोवरों का निर्माण कार्य कराए गए हैं, जहां अमृत सरोवर निर्माण को लेकर केंद्र सरकार की मंशा हैं की जल संरक्षण के साथ – साथ दर्शनीय स्थल विकसित तो किए जाए ही, साथ ही अमृत सरोवरों में मछली पालन, सिंघाड़ा उत्पादन जैसे गतिविधियां क्रियान्वित कर रोजगार के सृजन का उद्देश्य भी प्रमुख हैं। लेकिन डिंडौरी जिले के अधिकारियों ने आजादी का अम्रत महोत्सव अभियान के तहत कराये जा रहे अमृत सरोवर निर्माण में मापदंडों को दरकिनार करते हुए मनमाफिक ढांचा तैयार कर सरकारी राशि का दुरुपयोग करने पर आमादा हो गए हैं। जिसका परिणाम यह हुआ है कि लाखों की लागत से निर्मित अमृत सरोवर तालाब गर्मी से पहले ही सूख गए और कुछ तालाब सूखने के कगार में है।

सरकारी राशि के दुरुपयोग करने की सत्यता को प्रदर्शित कर रहे सूखे तालाब

बता दे कि डिंडौरी जनपद के ग्राम पंचायत सरहरी में 57.54 लाख रुपए खर्च कर अमृत सरोवर योजना अंतर्गत तालाब निर्माण तो करा दिया गया। पर तालाब निर्माण कार्य में उपयंत्री, सहायक यंत्री और ठेकेदार के द्वारा मिलीभगत से कर भ्रष्टाचार करते हुए स्वयं को आर्थिक लाभ पहुंचाने के चक्कर में गुणवत्ताहीन तालाब का निर्माण कराया दिया गया। जिसकी वजह से लाखों रू. खर्च करने के बावजूद तालाब बूंद भर पानी को तरस रहा है । तालाब में अब धूल उड़ रही है। कार्यस्थल मुरमी पहाड़ी होने के साथ ही पानी का कोई जीवंत जल स्त्रोत नहीं होने के चलते भविष्य में भी अनुपयोगी ही साबित होगी। क्योंकि तालाब के नींव से लगातार तेजी से पानी रिसाव होता रहता था जिसकी वजह से तालाब गर्मी से पहले सूख गया।

बारिश के पानी में लबालब भरने के बावजूद सूख गया अमृत सरोवर योजना से निर्मित तालाब

स्थानीय ग्रामीणों ने जानकारी में बताया है कि बारिश के पानी में तालाब लबालब भरा हुआ था लेकिन तालाब के नींव से लगातार तेजी से पानी का रिसाव होने की वजह से तालाब का पानी गर्मी से पहले ही सूख गया। वहीं तालाब में बनाए गए पिचिंग में भी अनुपयोगी छोटे—छोटे रोड़ी पत्थर का उपयोग किया गया है। शुरूआती दौर में निचली सतह को भी खुदाई कर नींव नहीं रखी गई इसी तरह उपयंत्री और सहायक यंत्री के मिलीभगत से भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया है। वही चहेते ठेकेदार को फायदा पहुंचाने के लिए उपयंत्री गिरवर डहेरिया और आरईएस विभाग के अधिकारी किसी भी स्तर पर अनियमितता करने को तैयार नजर आते हैं।


जानकारी के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी क्यों नहीं उठा रहे ठोस कदम

जिस तरह जिले में अमृत सरोवर योजना के तहत कराये जा रहे तालाब निर्माण कार्य में लगातार अनिमित्ताएं सामने आ रहीं है। इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि संबंधित उपयंत्री,सहायक यंत्री के द्वारा उक्त तालाब का गुणवत्तापूर्ण निर्माण नहीं कराया गया। जिला प्रशासन को चुनौती देते हुये डिंडौरी जनपद क्षेत्रों की ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर तालाबों का गुणवत्ताहीन निर्माण कराया गया है जो गर्मी से पहले सूख गए है। आखिर उपर बैठे उच्चाधिकारी निर्माण कार्यों में हो रहे भ्रष्टाचार को रोक क्यों नहीं पा रहे हैं। यह भी एक बडा सवाल है कि कहीं उच्चाधिकारियों की रजामंदी से यह सब तो नहीं हो रहा है, शायद इसी वजह से उच्चधिकारी मौन है। जबकि उपयंत्री एवं सहायक यंत्री को निर्माण कार्य की लगातार निरीक्षण करते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए गए है। किंतु मापदंड को दरकिनार करते हुए स्वयं को आर्थिक लाभ पहुंचने के चलते गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य कराये जाने में उपयंत्री महोदय कोई रूचि नहीं दिखा रहे है। वहीं जिन अधिकारियों को भ्रष्टाचार रोकने की जबाबदारी दी गई है वह भी पैसों के चमक के आगे नतमस्तक हो चुके हैं। जिसे देखकर लगता है कि जिम्मेदारों के द्वारा भ्रष्टाचार कर राशि गबन करने की आजादी दे दी गई है। शायद इसी वजह से उच्चधिकारी मौन रहते हैं, कुल मिलाकर कार्रवाई न होना अधिकारियों की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़ा कर रहा है। क्या आला अधिकारियों के द्वारा मिलीभगत कर खुलेआम भ्रष्टाचार को छुपाने का यह खेल खेला जा रहा है।

Related Articles

DindoriPolitics

भाजपा की विधानसभा संचालन समिति की बैठक सम्पन्न

वूथ जीता चुनाव जीता विधायक सागर केसरी


डिण्डौरी/ शहपुरा (संतोष सिंह राठौर)- भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार एवं भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अवध राज बिलैया के मार्गदर्शन मे शहपुरा मंडल अध्यक्ष धनश्याम कछवाहा के निवास मे शहपुरा मे विधानसभा संचालन समिति की भाजपा के वरिष्ठ एवं विधायक की मुख्यातिथि में बैठक आहूत की गई। बैठक के पूर्व सभी मंचासीन अतिथियो ने भारत माता, पं. दीनदयाल उपाध्याय, डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी के तेलीय चित्र पर माल्यार्पण कर बैठक की शुरूआत की गई। बैठक मे भाजपा विधायक प्रवास के विधानसभा संयोजक संतोष साहू ने विधानसभा का वृत रखा जिसमें संगठनात्मक जानकारी से अवगत कराया साथ ही कहा हमने पूर्व में प्रदेश के द्वारा दिये गये कार्यक्रम को हम सभी ने पूर्ण निष्ठा के साथ सम्पन्न किया। अब हमारी आगामी कार्यक्रम जो प्रदेश द्वारा निर्धारित किया गया है वह हमारी विधानसभा मे विधायक प्रवास के दौरान हम विधानसभा के प्रत्येक मण्डल में बैठक आहुत आपके मार्गदर्शन मे करेगें और कमजोर मतदान केन्द्र को मजबूत करने का प्रयास करेंगे। भाजपा जिला अध्यक्ष अवध राज बिलैया ने संचालन समिति को संबोधित करते हुए कहा कि हम भाजपा के निष्ठावान पदाधिकारी व कार्यकर्ता है जो कि विश्व के सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी है हमें अपने दायित्व के अनुरूप कार्यो का निर्वहन करना है जिसका जो दायित्व है आगामी विधानसभा चुनाव मे हमें सबकुछ भूलकर सिर्फ कमल के लेकर चलना है और इस बार हमें दोनों विधानसभा मे भाजपा को प्रचंड मतो से विजयी दिलाना है विहार प्रांत से आये प्रवासी विधायक सागर केसरी जी ने कहा कि हमारी पार्टी पं. दीनदयाल उपाध्याय जी के मार्ग पर चलने वाले कार्यकर्ता है पं. दीनदयाल जी का लक्ष्य था कि हर उस निम्न वर्ग का विकास नही हो जाता तब तक भारत विकसित नही हो सकता उनका लक्ष्य था कि अंतिम छोर के व्यक्ति का विकास और उनके राहों पर चलकर हमारी केन्द्र व राज्य की भारतीय जनता पार्टी का मूलमंत्र है संबोधित करते हुए कहा कि हम भी भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुॅचाने का कार्य निरंतर करते है अब हमें मतदान केन्द्रों स्तर पर हमारी सरकार की योजना से लाभांवित हितग्राहियों से घर घर सम्पर्क करना है। संचालन समिति के मुख्यातिथि एवं विधायक ने आगे वात करते हुए कहा कि हमारी भाजपा की केन्द्र व राज्य की सरकार लगातार इतना विकास कार्य कर रही है, परन्तु क्या कारण है कि हमारी शाहपुरा विधानसभा विगत चुनावों मे हमें पराजय का सामना करना पड़ रहा है इस पर हमें चिंता करनी होगी साथ ही हमारा मतदान प्रतिशत का शेयर को बढ़ाना है। जिसके लिए हमें प्रत्येक दिन मतदान केन्द्रों में प्रवास करना होगा। हमारे कार्यकर्ता को इतना नम्र होना चाहिए कि वूथ जीता चुनाव जीता के मूल मंत्र तब जाकर डिण्डौरी विधानसभा का चुनाव अच्छे मतों से जीतेंगे और भाजपा की पुनः सरकार बनायेगें। हमारा लक्ष्य अपने अपने मतदान केन्द्रों में विजय दिलाना है ताकि हमारा विधायक चुनकर हमारे क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर सकें। हमारी नरेन्द्र मोदी की केन्द्र सरकार व प्रदेश मे शिवराज सिंह चैहान के नेतृत्व मे भारतीय जनता पार्टी की सरकार लगातार विकास की राह पर चलते हुए विकसित राष्ट्र बनाने की ओर अग्रसर है।बैठक मे भाजपा नेत्री पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जिला सदस्य ज्योति प्रकाश धुर्वे जिला भाजपा जिला महामंत्री ज्ञानदीप त्रिपाठी जिला उपाध्यक्ष बद्री साहू उपाध्यक्ष मनोहर सोनी जिला मंत्री कीर्ति गुप्ता जिला मंत्री अनुराग गुप्ता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष राकेश परस्ते अमरपुर मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्रा महेंद्र वाणी मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र साहू शाहपुरा मंडल अध्यक्ष घनश्याम कछवाहा शाहपुर मंडल अध्यक्ष सुशील राय शाहपुरा जनपद अध्यक्ष प्रियंका आर्मी अमरपुर मंडल महामंत्री अनिल साहू दुर्गेश साहू सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्तागण मौजूद रहें।

Related Articles

DindoriHealth

संबल योजना अंतर्गत प्रसूता सहायता एवं जननी सुरक्षा योजना में जांच के बाद f.i.r. पर उठ रहे सवाल

क्या डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं दलाल ही खाते में डाल सकते हैंयोजना की राशि

मामले की होगी निष्पक्ष जांच या  दो  प्यादे के सहारे मामले को दबाने की जा रही कोशिश

जिला मुख्यालय अंतर्गत जिला चिकित्सालय का मामला

डिंडौरी( संतोष सिंह राठौर) प्रदेश सरकार के द्वारा अनेक योजनाएं प्रदेश वासियों के लिए संचालित किए गए हैं ताकि प्रदेश में रहने वाले मजदूर वर्ग एवं ऐसे व्यक्ति जो पिछड़े हुए हैं उनको पारिवारिक भरण पोषण में होने वाली असुविधा से निजात मिल सके पर संबंधित अधिकारी कर्मचारियों की निष्क्रियता के कारण योजनाओं का सफल संचालन नहीं हो पाने से शासन की योजनाओं पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं और हो भी क्यों ना, योजनाओं का संचालन तो कर दिया जाता है पर योजनाओं के बारे में मैदानी स्तर तक जानकारी शासन के द्वारा कभी नहीं ली जाती, फिर चाहे योजनाओं का लाभ जरूरतमंद हितग्राहियों को मिले या फिर किसी अन्य को रिकार्ड में तो संचालन हो रहा है मैदानी स्तर पर चाहे जो हो, ऐसा ही मामला संबल योजना अंतर्गत जननी सुरक्षा योजना एवं प्रसूति सहायता राशि में हुए फर्जीवाड़ा का सामने आया है जिसकी जांच चल रही थी जिस मामले को राष्ट्रीय हिंदी मेल न्यूज़ दैनिक अखबार ने प्रमुखता से उठाया था 3 माह की जांच के बाद कलेक्टर महोदय के निर्देश के बाद जिला अस्पताल डिंडौरी के द्वारा संबल योजना अंतर्गत हुए फर्जीवाड़ा के मामले में मामूली से दो प्यादे एक डाटा एंट्री ऑपरेटर ललित राजपूत विक्रमपुर एवं दलाल संतोष ठाकुर महाराज के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दिया गया जिस पर सवाल भी खड़े किए जा रहे हैं कि आखिर जिला अस्पताल प्रबंधन एवं जिला प्रशासन इस मामले पर क्या करने जा रही हैं क्या इन दो प्यादों के सहारे इस मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है या फिर जिम्मेदार अधिकारियों को बचाने की

क्या दलाल एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर को योजनाओं की राशि भुगतान करने का है पावर -?

वैसे तो डिंडोरी जिले के लिए कुछ भीअसंभव नहीं है जहां जीवित व्यक्ति अपने ही जीवित होने की सबूत देने मजबूर हो तो यहां कुछ भी असंभव नहीं है अधिकतर देखा जा रहा है कि जिला चिकित्सालय में ही अपने शिशु को जन्म देने के बाद शासन की प्रसूता सहायता राशि का लाभ प्राप्त करने मां जिला चिकित्सालय के चक्कर लगाने मजबूर है इसके बाद भी उसे उस राशि की भुगतान होने की संभावना नजर नहीं आती और वही एक ऐसे व्यक्ति जिसका इन सब से कोई लेना-देना नहीं उस व्यक्ति के खाते में शासन की योजनाओं की राशि का भुगतान कर दिया जाता है अब सवाल यह उठता है कि एक दलाल जो ग्रामीणों से आधार कार्ड बैंक पासबुक की फोटोकॉपी ली और डाटा एंट्री ऑपरेटर उन डाकॉमेंट के जरिए शासन की योजनाओं की राशि संबंधित ग्रामीणों को प्रदान कर दें यह विचार करने की बात है अगर ऐसा है तो जिला चिकित्सालय में अकाउंटेंट या उच्च अधिकारियों की आवश्यकता ही समझ में नहीं आती कि प्रशासन इनको आखिर क्यों नियुक्त करके रखे हुए हैं

क्या योजनाओं की फर्जीवाड़ा के संबंधित अधिकारी पर होगी कार्यवाही?

शासन की योजनाओं का इसी तरह बंटाधार होता रहेगा या फिर योजनाओं का सफल संचालन भी होगा जरूरतमंद हितग्राही को इन योजनाओं का लाभ मिल पाएगा या इसी तरह योजना का लाभ पाने चिकित्सालय के चक्कर लगाते रहेंगे क्या इस योजना के मुख्य मास्टरमाइंड जिम्मेदार अधिकारी पर कोई कार्यवाही होगी या इन 2 प्यादों के सहारे मामले को दफना दिया जाएगा

Related Articles

DindoriHealth

डीएसएस मध्यप्रदेश के पौधारोपण महाअभियान के 57 वाँ रविवार में सामिल हुए तहसील विधिक शहपुरा

डिंडौरी/शहपुरा(संतोष सिंह राठौर):- धारा सरस्वति शैक्षणिक एवं समाज उत्थान समिति (डीएसएस मध्यप्रदेश) पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन करने के दिशा में लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रही है।

पर्यावरण का संरक्षण अच्छे से हो सके और लोग जागरूक होवे इस आशय से समिति पौधारोपण महाअभियान चलाकर लगातार हर रविवार पौधारोपण कर रही है साथ ही विषेश अवसर जैसे जन्म दिवस, सालगिरह, पावन त्यौहार पर शुभ-जीवन मिशन चलाकर पौधारोपण कर रही है ।
जून का माह शुरुवाती बारिश के आगमन का समय होता है मौसम शरद-गरम सा होता है इस बीच पौधारोपण किया जाता है तो पौधे तेजी से वृध्दि करते है, यह समय पौधे लगाने का अनुकूल समय है ।आज पौधारोपण महाअभियान के 57 वाँ रविवार में तहसील विधिक सेवा समिति शहपुरा के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम करौंदी  में

फलदार अमरूद के पौधे का रोपण किया गया ।

इस कार्यक्रम में तहसील विधिक सेवा समिति के लिपिक महेन्द्र कुड़ापे, पटवारी सोहन साहू, शिक्षक विवेक साहू , टीम डीएसएस मध्यप्रदेश के सचिव एडवोकेट निर्मल कुमार साहू सहित अनेक किसान उपस्थित रहे ।

Related Articles

Dindori

2 जिलों में अपना अलग अलग डॉक्यूमेंट बना आरक्षण का लाभ ले रहा देवरी माल का रोजगार सहायक

डिंडौरी जिले में पिछड़ा वर्ग तो वही शहडोल में एसटी में सम्मिलित

विकासखंड डिंडौरी अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरी माल का मामला

डिंडौरी (संतोष सिंह राठौर) विकासखंड डिंडौरी अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरी में पदस्थ तत्कालिक ग्राम रोजगार सहायक गंभीर दास पड़वार देवरी माल का निवासी है जिसका शिक्षा डिंडौरी जिले के ही विद्यालय से लेकर कॉलेज में पूर्ण हुआ है और गंभीर दास के पिता बुद्धू लाल पड़वार ग्राम पंचायत देवरी के स्थाई निवासी हैं जिनका समग्र पोर्टल जनपद पंचायत डिंडौरी में ही नाम दर्ज है अब देखा जा रहा है कि पिता ग्राम पंचायत देवरी जनपद पंचायत डिंडौरी जिला डिंडौरी का रहने वाला है तो पुत्र ग्राम साबो ग्राम पंचायत साबो जनपद पंचायत बुढ़ार जिला शहडोल का निवासी कैसे हो गया यह हम नहीं समग्र पोर्टल से निकाली गई जानकारी से पता चल रहा है इतना ही नहीं समग्र पोर्टल यह कह रहा है कि गंभीर दास पड़वार का समग्र पोर्टल में पंजीयन 12/12 /2014 को ग्राम पंचायत साबो जनपद पंचायत बड़ा जिला शहडोल में हो गया था तो वही एक और समग्र पोर्टल यह कहता है कि 16/4/2021 को गंभीर दास पड़वार पिता बुद्धू लाल पड़वार का पंजीयन ग्राम पंचायत देवरी जनपद पंचायत डिंडौरी में हो गया l अब सवाल यह उठता है कि गंभीर दास पड़वार ग्राम पंचायत साबो जनपद पंचायत बुढ़ार जिला शहडोल का निवासी था तो ग्राम पंचायत देवरी जनपद पंचायत डिंडौरी का रोजगार सहायक कैसे बना और जब वह ग्राम पंचायत देवरी माल का रोजगार सहायक था तो उसका समग्र पोर्टल में नाम 16 /4/ 2021 में क्यों जोड़ा गया जबकि गंभीर दास पड़वार वर्ष 2010 से ग्राम पंचायत देवरी में रोजगार सहायक के पद पर पदस्थ है ये हम नहीं गंभीर दास पड़वार के द्वारा अप्रैल 2023 में अपने रोजगार सहायक के पद से त्यागपत्र देने के बाद सचिव को अपने अंदर के सामग्री ग्राम पंचायत में सुपुर्द करने प्रभार सूची के संबंध में दिए पत्र के विवरण कह रहे हैं आखिर क्या है पूरा मामला और कैसे खेला गया इतना बड़ा खेल इस खेल के पीछे का रहस्य क्या है जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकता है अब देखना यह है कि इतने बड़े खेल की जानकारी के बाद भी प्रशासन कुछ करती है या फिर खेल को नजरअंदाज कर शासन के नियमों की धज्जियां उड़ाई जाएगी

Related Articles

Dindori
Trending

भारतीय किसान संघ डिण्डोरी ने किसानों के साथ की बैठक


ग्राम मोहराखुर्द के किसानों की बिजली, पानी की समस्या रही प्रमुख

डिंडौरी /शहपुरा(संतोष सिंह राठौर ):- किसान बंधुओं को होने वाले विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए हर संभव प्रयास करने का कार्य भारतीय किसान संघ कर रही है।
इसी तर्ज में भारतीय किसान संघ डिण्डोरी किसानों के बिजली,पानी, खाद,बीज जैसे समस्याओं के निराकरण करने का कार्य कर रही है।
इसी क्रम में आज भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष बिहारीलाल साहू, जिलामंत्री एडवोकेट निर्मल कुमार सहित किसान प्रतिनिधि विकासखंड शहपुरा अंतर्गत ग्राम मोहराखुर्द पहुंचकर किसानों के साथ चर्चा किए तब जानकारी लगी की किसानों को समय में नहर से पानी नहीं मिलता जिससे फसल की पैदावार कम होती है,ऐसे ही ग्राम में 3 वर्षो से ट्रांसफार्मर तो लगा है पर बिजली की तार नही लगी है जिससे किसान बंधुओ का मोटरपंप नही चल पाता जिससे फसल की सिंचाई नहीं हो पाती है साथ ही गांव में एक फेस बिजली है जिसके कारण गांव में लाईट डिम रहती है इस प्रकार भारतीय किसान संघ ने समस्याओं को सुना और निराकरण करने का आश्वासन दिया ।
इस बैठक कार्यक्रम में भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष बिहारीलाल साहू, जिलामंत्री एडवोकेट निर्मल कुमार साहू, तहसील मीडिया प्रभारी बसंत उद्दे सहित किसान बंधु उपस्थित रहे है।

Related Articles

Dindori

शासकीय स्नातक महाविद्यालय शहपुरा में दी गई जैविक खेती की जानकारी

जैविक कृषि विशेषज्ञ बिहारीलाल साहू ने बताया जीवामृत तैयार करने का तरीका

डिंड़ौरी /शहपुरा:- जिला डिण्डोरी के किसान बंधुओ को जैविक खेती करने का तरीका व प्रायोगिक जानकारी जैविक कृषि विशेषज्ञ बिहारी लाल साहू लगातार कृषकों को दे रहे है ।
इसी क्रम में शासकीय स्नातक महाविद्यालय शहपुरा के 35 छात्र छात्राओं को जीवामृत बनाने का दिया गया जानकारी।
जीवामृत
निर्माण सामग्री (एक एकड़ हेतु)
10 किलोग्राम देशी गाय का गोबर
5 से 10 लीटर गोमूत्र
2 किलोग्राम गुड या फलों के गुदों की चटनी
2 किलोग्राम बेसन (चना, उड़द, मूंग)
200 लीटर पानी
50 ग्राम मिट्टी
बनाने की विधि
सर्वप्रथम कोई प्लास्टिक की टंकी या सीमेंट की टंकी लें फिर उस पर 200 ली। पानी डाले। पानी में 10 किलोग्राम गाय का गोबर व 5 से 10 लीटर गोमूत्र एवं 2 किलोग्राम गुड़ या फलों के गुदों की चटनी मिलाएं। इसके बाद 2 किलोग्राम बेसन, 50 ग्राम मेड़ की मिट्टी या जंगल की मिट्टी डालें और सभी को डंडे से मिलाएं। इसके बाद टंकी को जालीदार कपड़े से बंद कर दे। सुबह शाम डंडे से घोल को हिलाएं। 48 घंटे बाद जीवामृत तैयार हो जाएगा।
इस जीवामृत का प्रयोग केवल सात दिनों तक कर सकते हैं। प्लास्टिक व सीमेंट की टंकी को छाए में रखे जहां पर धूप न लगे। गोमूत्र को धातु बर्तन में न रखें। छाए में रखा हुआ गोबर का ही प्रयोग करें।
उपयोग
प्रति एकड 200 लीटर तैयार जीवामृत सिंचाई के बहते पानी पर बून्द बून्द टपका कर दें। फसलों और पौधों पर जीवामृत का छिडकाव कर दें। छिडकाव करने से उनको उचित पोषण मिलता है और दाने/फल स्वस्थ होते हैं।
आज के कार्यक्रम में आई क्यू ए सी प्रभारी एस बी उरैती,विद्यार्थी जितेन्द्र कुमार,प्रमिला,आशीष,यशवंत, रणविजय,चन्द्र किशोर,यशोदा,सेमलता,भारती,सिमी,नेहा,नीलेश्वरी, सीता,प्रियंका,लक्ष्मी,कृष्णा,जयंती, खुशी,अर्चना,रजनी,मोनू,दशरथ, विवेक,साधना,शिवानी,कंचन, राजा,सुषमा आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Dindori

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी निकली शिवजी की बारात….

— नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता सारस के द्वारा महाशिवरात्रि के पर्व पर नगर में निकाला गई भव्य शिवजी की बारात….

– सुबह से शुभ मुहूर्त में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी…

डिंडौरी:- प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी जिले में लोक आस्था एवं श्रद्धा का पर्व महाशिवरात्रि श्रद्धालुओं ने हर्षोल्लास के साथ मनाया गया हैं। प्रातः काल से माॅ नर्मदा घाटों सहित अन्य पवित्र ऐतेहासिक नदियों के तटों पर दूर दूर से भारी संख्या में श्रद्धालु पहुँचे। श्रध्दालुओं ने स्नान कर महादेव की उपासना करते हुए सुख समृद्धि की कामना की है। महाषिवरात्रि की पावन बेला में नर्मदा तटों पर श्रध्दालुओं द्वारा स्नान, दान व ध्यान का सिलसिला सुबह से लेकर देर शाम तक चलता रहा है।

नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता सारस के द्वारा नगर में निकाली गई शिवजी की बारात…

नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता सारस के द्वारा महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भगवान शिवजी का भव्य बारात निकाली गई। शिवजी का बारात मंडल स्टैंड से आरंभ कर नगर का भ्रमण करते हुए पुरानी डिंडौरी से होते हुए नर्मदा तट शंकर घाट तक गया। जहां शिव भक्तों के द्वारा बैंड बाजे और डीजे की धुन पर जमकर नाचते हुए नजर आए। भगवान शिव की बारात में नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता सपरिवार नजर आई साथ ही नगर के सभी लोग भगवान की बारात का आनंद ले पुण्य लाभ लिया।

दार्षनिक स्थानों में उमड़ी भक्तों की भीड़…..

महाषिवरात्रि पर्व पर हजारों श्रध्दालुओं ने स्वयं पुण्य कमाने के लिए रामघाट के नर्मदा जी पर डुबकी लगाई एवं पूजा अर्चना की गई है। रामघाट, डेम घाट, इमली कुटी,षंकर घाट,जोगी टिकरिया,कुकर्रामठ ,हल्दीकरेली, नेवसा फाॅल समेत जिले के अन्य हिस्सों में स्थित ऐतिहासिक धार्मिक एवं दार्षनिक स्थानों में लोग जाकर जमकर लुत्फ उठाए। वहीं जिला मुख्यालय से महज 8 किलोमीटर दूर लक्ष्मण मंडवा रामघाट एवं जोगीटिकरिया में भी हजारों की संख्या में भक्तों ने आस्था की डुबकी लगाइ्र्र एवं षिवालयों की पूजा अर्चना की गई।

ऋणमुक्तेश्वर मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़…..

ऋण मुक्तेश्वर मंदिर जिला मुख्यालय से 17 किलोमीटर दूर कुकर्रामठ गाँव में स्थित है। यह मंदिर भगवान् शिव को समर्पित है। कहा जाता है कि इस मंदिर में पूजा-पाठ और दर्शन से पितृ-ऋण ,देव-ऋण और गुरु-ऋण से मुक्ति मिलती है। आस-पास के लोग और अधिकांश नर्मदा परिक्रमा वासी मंदिर के दर्शन करने आते हैं। इस मंदिर का निर्माण 10 वी 11 वी ईस्वी के आसपास माना जाता है। एक मान्यतानुसार यह मंदिर कल्चुरी कालीन है , यहां 6 मंदिरों का समूह था, लेकिन मौसम और समय के प्रतिकूल प्रभावों से सभी खंडहर हो गये। मंदिर एक विशाल चबूतरे पर बना है। मंदिर के गर्भ गृह में विशाल शिव-लिंग विराजमान है। मंदिर के मुख्य द्वार के सामने नंदी की प्रतिमा है। मंदिर में तीनों ओर प्रकोष्ठ बने है। मंदिर की दीवारों पर मूर्तियाँ बनी हैं । मंदिर प्राचीन काल का होने के कारण अधिकांश मूर्तियों का छरण भी हो गया है। ग्रामवासी मंदिर में आकर पूजापाठ करते हैं।

जगह – जगह रहा पुलिस बल तैनात…..

महाषिवरात्रि के इस महापर्व पर हजारों की संख्या में श्रध्दालुगण नर्मदा स्नान करने पंहुचे थे, इसी को देखते हुए जिला प्रषासन द्वारा जगह – जगह पुलिस बल तैनात किया गया था,जिससे किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति न हो सके।

Related Articles

DindoriHealth
Trending

भारतीय किसान संघ महाकौशल प्रांत के संगठन मंत्री भरत पटेल ने किया पौधारोपण

जीवन को निरोग और आनंदमय बनाने के लिए पर्यावरण संरक्षण करने का दिया संदेश

डिंडोरी- भारतीय किसान संघ डिंडौरी किसानों की समस्या के साथ साथ पर्यावरण को संतुलित बनाये रखने के लिए पौधारोपण का कार्य निरन्तर कर रही है।
वर्तमान समय में आमजन भी अनेक बीमारियों से ग्रस्त है। अधिकतर बीमारियों का कारण पर्यावरण का असंतुलन है। पर्यावरण असंतुलित होने से स्वास की बीमारी,केंसर,मानसिक तनाव,पेट की बीमारी सहित अनेक गम्भीर से गम्भीर बीमारी हो रही है।
पर्यावरण संरक्षण करने के लिए सद्गुरु जग्गी वासुदेव सहित विश्व स्तर पर अनेक संघ मुखर होकर कार्य पर्यावरण संरक्षण कर रही है,इनमें से एक संगठन भारतीय किसान संघ भी है जो लगातार पौधारोपण करती है,सभी में पर्यावरण के प्रति जनजागृति लाने का कार्य कर रही है।
आज का पौधारोपण माँ शारदा गौशाला करौंदी के समीप किया गया डिंडोरी प्रवास के दौरान जिसमें भारतीय किसान संघ महाकौशल प्रांत के संगठन मंत्री भरत पटेल,जिला अध्यक्ष बिहारी लाल साहू,जिला मंत्री अधिवक्ता निर्मल कुमार साहू,जिला संयोजक सोहन साहू उपस्थित रहे।

Related Articles

Dindori

युवा क्रिकेट क्लब अमरपुर की, सरई टोला पर शानदार जीत

डिंड़ौरी अमरपुर जनपद पंचायत अमरपुर अंतर्गत पिड़रूखी में आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया हैं। जिसमें मंगलवार को युवा क्रिकेट क्लब अमरपुर तथा सरई टोला के मध्य क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया। जिसमें युवा क्रिकेट क्लब के कप्तान इंद्रेश धनगर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विकास परस्ते के 27 रन एवं प्रताप के 31 रनों की बदौलत निर्धारित 10 ओवरों में 91 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। सरई टोला की तरफ से राजकुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट, नरेश ने 2 विकेट तथा चंद्रबहादुर ने 1 विकेट हासिल किए। रनों का पीछा करते हुए सरई टोला की टीम निर्धारित 10 ओवरों में 60 रन ही बना सकी। युवा क्रिकेट क्लब की तरफ से विकास ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 2 ओवरों में मात्र 4 रन दिए। वहीं बबलू, अक्षय तथा यशवंत ने 2, 2 विकेट हासिल किए। वहीं रवि ने अंतिम ओवरों में शानदार 2 विकेट अपने नाम करते हुए अपनी टीम की 31 रनों की जीत में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया।

Related Articles

Back to top button