DindoriTech

प्लेसमेंट में चयनित 15 प्रशिक्षार्थी फ्लाईट से बैंगलूरू हुए रवाना

  • डिंडौरी (संतोष सिंह राठौर)सेंटर फॉर एडवांस्ड रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट (कार्ड) संस्था द्वारा डिण्डौरी जिले में कौशल परियोजना अंतर्गत संचालित प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र में फ्लिपकार्ट (क्‍वेस कॉर्प) के प्रतिनिधि निखिल कुमार द्वारा सफलतापूर्वक प्रशिक्षण उत्तीर्ण कर चुके प्रशिक्षार्थियों का साक्षात्कार ऑनलाईन के माध्यम से दिनांक 27 सितम्‍बर को कौशल परियोजना कार्ड भोपाल के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। प्लेसमेंट ड्राईव को सफलतापूर्वक आयोजित कराने के लिए कपिल दुबे प्‍लेसमेंट समन्‍वयक की महत्वपूर्ण भूमिका रही है, जिससे संस्था के 15 प्रशिक्षार्थियों का चयन पिकिंग पैकिंग & स्‍कैनिंग एवं डेटा एंट्री ऑपरेटर पद में बैंगलोर में संभव हुआ है। कार्य के दौरान इनका वेतनमान 15082 /- रूपये प्रतिमाह होगा। सभी चयनित प्रशिक्षार्थी 01 अक्‍टूबर को फ्लाईट के माध्यम से जबलपुर से बैंगलूरू के लिए रवाना हो चुके हैं। संस्था केन्‍द्र प्रबंधक रमा शंकर गर्ग ने बताया कि कार्ड संस्‍था वर्तमान में मध्‍यप्रदेश के 05 जिलों डिण्‍डौरी, मण्‍डला, बालाघाट, छिंदवाड़ा एवं उज्‍जैन में कौशल परियोजना के निर्धारित मापदंडों के अनुसार कार्यरत है। केन्द्र में पंजीकृत होने वाले समस्त इच्‍छुक प्रशिक्षार्थियों को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने के लिए संस्था लगातार लगभग 15 से 20 विभिन्‍न सेक्‍टर की कम्‍पनी प्रतिनिधियों के साथ कई अलग-अलग लोकेशन में हितग्राही की योग्‍यतानुसार प्रयासरत है। प्लेसमेंट में गए सभी प्रशिक्षार्थियों का साक्षात्‍कार आयोजित कराने के साथ-साथ पैरेंट्स मीटिंग का आयोजन भी किया गया जिससे समस्‍त विवरण हितग्राहियों के पालक के साथ साझा हो सके। कार्ड संस्था द्वारा लगातार तीन माह तक सभी हितग्राहियों को मॉनीटर किया जाएगा, जिससे कम्‍पनी में कार्य के दौरान किसी भी प्रकार की अ‍सुविधा न हो सके एवं प्रशिक्षार्थियों का उचित तरीके से क्षमता संर्वधन किया जा सके। इस प्‍लेसमेंट ड्राईव को सफलतापूर्वक सम्‍पन्‍न कराने में कार्ड संस्था से ब्रजपाल प्रजापति, सोनिया श्रीवास, चमेली यादव, दुर्गा राजपूत, कन्‍हैया सिंह एवं संतोष सिंह के साथ समस्‍त कर्मचारियों का सराहनीय सहयोग रहा

Related Articles

DindoriHealth

महाविद्यालय में 15 दिवसीय योग प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ

डिंडौरी/शहपुरा (संतोषसिंहराठौर)-:शासकीय स्नातक महाविद्यालय शहपुरा में क्रीड़ा अधिकारी डॉ.नेहा तिवारी के नेतृत्व में आज दिनांक 27 सितंबर से 15 दिवसीय योग प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ जो कि 11 अक्टूबर तक चलेगा । योग प्रशिक्षण में महाविद्यालय के लगभग तीस छात्रों ने भाग लिया। योग प्रशिक्षण का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य श्री अजय भूषण के भाषण से हुआ, जिसमें उन्होंने छात्रों को योग करने की सलाह दी एवं छात्रों को योग प्रशिक्षण में भाग लेने की शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम का संचालन डॉ. नेहा तिवारी ने किया । छात्रों को प्रशिक्षण देने के लिए विशिष्ट रूप से योग प्रशिक्षक श्री ब्रज बिहारी साहू जी को आमंत्रित किया गया, जिसमें उन्होंने छात्रों को योग विद्याओं की जानकारी दी एवं योग के लाभों को बताया तथा कुछ योग मुद्राएं छात्रों को सिखाईं ।
योग प्रशिक्षण कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जैविक कृषि विशेषज्ञ बिहारी साहू भी उपस्थित हुए। योग प्रशिक्षण कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक एस.बी. उरेती(

हिन्दी विभाग),कविता धुर्वे (स.प्रा. अर्थशास्त्र), सी.पी. भानुवंशी, डॉ बीपी झारिया, डॉ. एलपी अहिरवार, डॉ. ओपी पटेल, पारुल श्रीवास्तव डॉ. किरण सिंह, डॉ. स्मिता, डॉ. आसफ़ा तवस्सुम, डॉ. लीना शर्मा, राजदीप यादव राकेश साहू, प्रियंका डुडवे, राजेश पाठक, पंकज झारिया, अजय श्रीवास्तव एवं समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Related Articles

Back to top button